क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संघर्षशील स्वर्गीय कुलदीप पांडे

0

सदैव किए जाएंगे याद कुलदीप
आज इनकी है 25वी पुण्यतिथि*
(न्यामुद्दीन अली)
*राजनगर कालरी -* क्षेत्र के समाजसेवी स्वर्गीय कुलदीप पांडेय जी का आज 25 सवी पुण्यतिथि है,इनका जन्म वर्ष 1940 में हुआ था,ये 17 जून 1995 को पंचतत्व में विलीन हुए थे। कोयलांचल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास ,रोजगार को उपलब्ध कराना ,क्षेत्र की समस्याओं को चिन्हित करके उन्हें प्रबंधन के साथ मिलकर समस्याओं को दूर करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिस समय क्षेत्र ये जनता का प्रतिनिधित्व करते थे उस वक्त कई प्रकार की सुविधाओं का क्षेत्र में अभाव था परंतु इसके बावजूद इन्होंने विकास के कार्यों को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ा था, ज्ञात हो कि उस वक्त कोयला खदान निजी कंपनियां संचालित करती थी और उन निजी कंपनियों से,बाद में कोयला खदानों का सार्वजनिक उपक्रम में शामिल किए जाने के बाद प्रबंधन से कांट्रेक्ट पर कार्यों को लेकर इनके माध्यम से हसदेव क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों में कई कोयला खदानों के मुहाड़ो को खोदने एवं खदानो को सुचारू रूप से प्रारंभ कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है,क्षेत्र के सभी वरिष्ठ /पुराने नागरिक स्वर्गीय कुलदीप पांडे जी को आज भी याद करते हैं इनके पद चिन्हों पर चलते हुए इनके तीनों पुत्र ओमप्रकाश पांडे ,अनुज पांडे राकेश पांडे भी लगातार समाज सेवा के पद पर अग्रसर हैं ।अनुज पांडे और राकेश पांडे पंचायत प्रतिनिधि के रुप में भी कई बार निर्वाचित होकर क्षेत्र में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं, पंचायतों में निर्वाचित सदस्य के रूप में चुनकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान सतत रूप से दे रहे हैं। ज्ञात हो कि स्वर्गीय कुलदीप पांडेय ग्राम पंचायत रेउँदा के सरपंच जब ग्राम पंचायत रेउँदा में ग्राम ,रेउँदा,पिपराहा, डोला,बनगवा, सेमरा,फुलकोना इन सभी क्षेत्रों को मिला क एक ग्राम पंचायत रेउँदा होता था, ये वर्ष 1974 से 1979 तक जनपद कोतमा के अध्यक्ष भी रहे, साथ ही इंटक (राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ)एसईसील के उपाध्यक्ष व हसदेव एरिया के अध्यक्ष भी रहे, ग्राम पंचायत डोला (रामनगर) के गठन के उपरांत ग्राम पंचायत डोला के प्रथम सरपंच भी रहे 1989 तक सरपंच रहे साथ ही कांग्रेस शासन के समय शहडोल जिला के 20 सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य भी रहे। इसके साथ ही कई अन्य सामाजिक और कोयलांचल क्षेत्र के विकास के कार्यों में स्वर्गीय श्री कुलदीप पांडे सदैव सक्रिय थे, जिसका परिणाम यह है कि आज यह क्षेत्र नई ऊंचाइयों को छू रहा है ,इसीलिए क्षेत्र में यह जन चर्चा है कि स्वर्गीय पांडे सदैव याद किए जाते रहेंगे ,ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता के स्वर्गवास की आज 25वीं पुण्यतिथि है ,इस अवसर पर संपूर्ण कोयलांचल क्षेत्र और क्षेत्र के नागरिकों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed