जिला अभिभाषक संघ का निर्वाचन संपन्न, निर्वाचन अधिकारी ने दिये प्रमाण-पत्र

0

Shrisitaram patel – 9977922638

जिला अभिभाषक संघ का निर्वाचन संपन्न, निर्वाचन अधिकारी ने दिये प्रमाण-पत्र

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष तथा पुस्तकालय अध्यक्ष का हुआ चुनाव

जिला सत्र न्यायालय स्थित कार्यालय में सोमवार को दिखी अधिवक्ताओं में खुशी

वर्ष 2003 से जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन में लगातार 4वीं बार अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष ङ्क्षसह को बनाया गया, हर दो वर्ष के बाद निर्वाचन संपन्न होता है, जिसमें सभी अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष तथा सह सचिव पद का चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न कराते हुए निर्वाचन अधिकारी दुर्गेश सिंह भदौरिया ने प्रमाण पत्र दिया।

अनूपपुर। जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन हेतु सोमवार 6 नवंबर को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। मतदान में अधिवक्ताओं ने काफी उत्साह दिखाया और 303 मतदाताओं में से 285 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शांतिपूर्ण मतदान के साथ मतदान कराया गया। जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में मतदान केंद्र बनाये गए थे। मुख्य चुनाव अधिकारी दुर्गेंद्र सिंह भदौरिया व सहायक चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव मतदान संपन्न कराया गया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 हेतु जिला अभिभाषक संघ अनूपपुर का निर्वाचन कराया गया है।

दोपहर बाद बढ़ी मतदाताओं की भीड़

जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचन हेतु मतदान के लिए सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन सुबह 10 से दोपहर करीब 12 बजे तक मतदान की गति धीमी रही। इस दौरान महज करीब 40 फीसदी मतदाताओं द्वारा ही मताधिकार का प्रयोग किया गया। इसके बाद मतदाताओं की भीड़ बढ़ी और मतदान के लिए कतार लग गई। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गेंद्र ङ्क्षसह भदौरिया ने बताया कि निर्धारित समय 5 बजे से पहले ही मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था, और परिणाम भी हमने 1 घंटे के अंदर दे दिया। केंद्र पर ही सभी का मतदान कराया गया। मतदाताओं की कुल संख्या 303 है, जिसमें मताधिकार का प्रयोग 285 लोगों नेेे किया।

अध्यक्ष के लिए 3 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

जिला अधिवक्ता संघ अनूपपुर के निर्वाचन के लिये अध्यक्ष पद के लिये दो अभ्यर्थी चुनाव मैदान रहे, जिसमें अधिवक्ता संतोष ङ्क्षसह परिवहार, जगदीश प्रसाद पाण्डये तथा दुर्गेश कुमार पांडेय शामिल रहे। निर्वाचन उपरांत संतोष ङ्क्षसह परिहार 150 मत प्राप्त कर जीत हासिल की वही जगदी पांडयेे ने 132 मत ही प्राप्त कर पाये। 17 वोटो से संतोष सिंह अध्यक्ष पद हेतु विजयी हुए। सभी विजय हुए अधिवक्ताओं को बधाई देने में वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष अग्रवाल, उमेश राय, के.ए. प्रसाद, अखिलेश ङ्क्षसह, संजय शुक्ला, संजीव द्विवेदी, अमित ङ्क्षसह परिहार, दुर्गेश पांडेय, राजेश शर्मा, जयंत राव, संतोष सोनी, रामनरेश त्रिपाठी, नारेन्द्र ङ्क्षसह, नीलमणी पटेल, शनि ङ्क्षसह परिहार, राजेश शर्मा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने बधाईयां प्रेषित की है।

उपाध्यक्ष पद के लिये इनकी दावेदारी

उपाध्यक्ष पद के लिए दो अधिवक्ताओं ने भाग्य आजमाया है। इसमें अधिवक्ता मोहम्मद इजराईल, एवं महेन्द्र कुमार पटेल शामिल रहे। जहां मोहम्मद इजराईल ने 150 वोट हासिल करते हुए उपाध्यक्ष की कमान संभालेंगे। तथा महेन्द्र कुमार पटेल 131 वोट पाकर द्वितीय स्थाल में रहे। मो. इजराइल 19 वोटो प्राप्त कर उपाध्यक्ष पद के लिए विजीय हुए।

सचिव व सह सचिव के लिए 3 दावेदार

सचिव पद के लिये अधिवक्ता रामकुमार राठौर, विश्वदीपक श्रीवास्तव तथा सहसचिव पद के लिये अधिवक्ता गणेश गिरी गोस्वामी चुनाव मैदान में रहे। जहां रामकुमार रामकुमार वर्मा 166 मत प्राप्त कर जीते तथा विश्वदीपक श्रीवास्तव 112 मत ही प्राप्त कर पाये। राकुमार 54 वोट से विजयी हुए, सह सचिव के लिए गणेश गिरी गोस्वामी ने निर्विरोध जीत हासिल की। कोषाध्यक्ष पद के लिये अधिवक्ता नवनीत प्रताप ङ्क्षसह, चुनाव मैदान में रहे जिन्होने निविर्रोध जीत हासिल की। जबकि पुस्तकाध्यक्ष के लिये एक मात्र अधिवक्ता अजीत कुमार नापित द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने से इसके लिए मतदान नहीं हुआ।

कार्यकारिणी के लिए सर्वाधिक अभ्यर्थी

कार्यकारिणी के लिये सर्वाधिक अधिवक्ताओं द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया था। कुल 11 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं, जिसमें अधिवक्ता संतोष ङ्क्षसह परिहार, जगदीश प्रसाद पांडये, दुर्गेश कुमार पांडेय, मो इजराइल, महेन्द्र कुमार पटेल, रामकुमार राठौर, विश्वदीप श्रीवास्तव, गणेश गिरी गोस्वामी, नवनीत प्रताप ङ्क्षसह, अजीत कुमार नापित शामिल हंै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed