विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही
गिरीश राठौर
विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही
अनूपपुर/मध्य प्रदेश में निष्पक्ष विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए शांतिपूर्वक चुनाव को के लिए निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइन जारी किया है| निर्वाचन आयोग से निर्देश मिलने के बाद से अनूपपुर जिला मुख्यालय में चुनाव आचार संहिता को लेकर कार्रवाईयां चल रही हैं.
अनूपपुर में परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस ने 6 अक्टूबर दिन सोमवार को संयुक्तत रूप से अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिला परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह गौतम ने बताया कि वाहन पर नियमानुसार नंबर प्लेट लगी होना चाहिए, इसके अलावा यदि नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करते हुए
राजनीतिक स्लोगन अथवा चिन्ह लिखा होगा तो ऐसे वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों पर पैनी नजर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा रखी जा रही है. प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. खास तौर से ऐसे वाहनों पर नजर रख रही है जो दूसरे प्रदेशों के है. परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग के महकमे द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिए जा रहे हैं कि गाड़ी के कागज एवं फिटनेस अलावा लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज भी होना आवश्यक है.