धनपुरी।शहडोल। लॉक डाउन में तरह तरह के जागरूकता संदेस देखे और सुने जा रहे है वही आज दोपहर करीब 12:30 बजे अचानक धनपुरी की सुनसान गलियों में यमराज उतर आए,यमराज ने बड़े उच्च स्वर में हंसी के ठहाके लगाते हुए गली गली घूमकर कोरोना जैसी महामारी से सावधान रहने का संदेश दिया और लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करने की सलाह भी दी। दरअसल वाकिया यह है कि, थाना धनपुरी और शहीद भगतसिंह यूथ फाउंडेशन एंड सोसायटी के संयुक्त प्रयासों से धनपुरी में कोरोना जागरुकता अभियान चलाया गया, इस अभियान के तहत यमराज ने कोरोना जैसी महामारी से बचने के उपाय बताये,कि सोशल डिस्टेंस का पालन,सेनेटाइजर का उपयोग करें,हाथों को बार बार धोएं,एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाइये,जैसी बातों को कहा,साथ ही साथ यमराज ने कोरोना के विषय में स्लोगन भी गाये। इस अभियान में के तहत जहॉ जहां से यमराज निकले ,वहां से लोग अपने घरों की खिडकियों,दरवाजो के सामने ,घर की छतों पर जाकर उत्साह के साथ यमराज की बातों को ध्यान से सुना और इनके अभिनय को अपने मोबाइल को कैद भी किया । इस अभियान में धनपुरी थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला एवं उनका स्टाफ,धनपुरी सीएमओ रविकरन त्रिपाठी,समाजसेवी विनय सिन्हा,राहुल शर्मा, सीता रसोई ,शहीद भगतसिंह यूथ फाउंडेशन एंड सोसाइटी के विक्रम सिंह,संयोजक पंकज शर्मा,उपाध्यक्ष सोनू आहूजा,स सचिव अभिषेक अब्राहम,सत्येंद्र मुंगेरिया, जैकी पंजवानी और यमराज की भूमिका में दमोदर उपाध्याय रहे। इन सभी की सराहनीय भूमिका में लोगो जागरूकता का अच्छा संदेस दिया।साथ ही घरों में कैद बोरियत महसूस कर रही धनपुरी की जनता के साथ बच्चों के लिये जागरूकता के साथ मनोरंजन का काम कर गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed