नशे में धुत्त बाइक सवार ने कार को मारी ठोकर, कई घायल

शहडोल!जिला मुख्यालय मे बीते दिन ही सीएम का आगमन हुआ था उनके जाते ही 24 घंटे के अंदर ही शराब खोरी की दूसरी बड़ी घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है ऐसे में जिले की कानून व्यवस्था पर लोगों को कैसे विश्वास हो सकता है अभी से ही कुछ घंटे पहले का ताजा मामला जयस्तम चौक पर अभी से आधे घंटे पहले अनियंत्रित वाहन चालक ने कार को ठोकर मार कर सवार बच्चे सहित महिला को घायल कर दिया है प्रत्यक्ष दृश्यओ की माने तो बाइक सवार चालकों ने शराब के नशे पर कलेक्ट्रेट कार्यालय से निकलकर जयस्तंभ चौक पर खाली रोड से आ रही कार पर ठोकर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई इसके साथ ही कार में सवार महिला सहित बच्चे घायल हो गए हैं जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा था वहीं चिकित्सकों की टीम के द्वारा घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था सूत्रों की माने तो बाइक सवार चालक के साथ बाइक में सवार एक अन्य व्यक्ति नशे में धुत होकर कलेक्ट्रेट परिसर से निकलकर मेला जा रहे थे इस दौरान जस्तम चौक पर नशे में धुत्त बाइक चालक ने कार में ठोकर मार दी यह तो जांच का विषय है कि बाइक चालक नशे में धुत्त थे या अपने मेले जाने में मग्न रहे यह तो जांच के बाद ही पता होगा कि पुलिस करवाई क्या करती है!
👆नशे में धुत बाइक चालक👆
दुर्घटना में घायल हुए महिला एवं बच्चों के परिजन जब जिला चिकित्सालय पहुंचे तो उन्होंने नशे में द्युत बाइक चालक एवं उसके सहयोगियों को पकड़ लिया इसके बाद जब घायल के परिजन अस्पताल चौकी पुलिस को रिपोर्ट करना चाहा तो चौकी मे स्टाफ नदारत रहा इसके बाद 100 डायल को परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी गई लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही नशे में सवार बाइक चालक एवं उसके सहयोगियों के द्वारा मौके का फायदा उठाकर मौके स्थल से रफू चक्कर हो गए सूत्रों की माने तो नशे में धुत्तध बाइक चालक एवं उसके सहयोगियों के द्वारा मौके का फायदा उठाकर रफू चक्कर हो गए हैं सवाल यह उठता है कि घायलों के परिजनों को न्याय देगी या जांच कागजों पर सिमट कर रह जाएगी!