मानवीय पहल से नही चूक रही अमरपुर पुलिस
लॉकडाउन में बेसहारों का सहारा बनी पुलिस,
उमरिया / मानपुर – नोवेल कोरोना वायरस-19 को भारत मे लॉक करने के लिए प्रधानमंत्री ने 3 मई तक लॉकडाउन 2 घोषित किया है ताकि लोग सुरक्षित रहें और कोरोना वायरस अपने बढ़ते कदम रोक लें।इस लॉकडाउन के बाद कई परिवार ऐसे हैं जो अपने और घर परिवार बच्चों का पेट के लिए रोजाना की मजदूरी पर निर्भर रहते थे। ऐसे लोगों के लिए उमरिया पुलिस फरिश्ता बनकर आयी है। कटनी जिले की सीमा से अमरपुर चौकी अंतर्गत भरौली तिराहे पर बैरियर लगाया गया है जँहा राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम जिले की सीमा में निगरानी बनाए हुए हैं गुरुवार की सुबह 16 मजदूरों का समूह जो बीना से चलकर उमरिया जिले की सीमा पर पहुंचा इन मजदूरों को सीमा में प्रवेश कराने से पहले डॉक्टरों की टीम बुलाकर जांच ( स्क्रीनिंग) करवाई गई मजदूरों के जांच उपरांत इनके भोजन की व्यवस्था अमरपुर चौकी पुलिस द्वारा की गई ।
लॉक डाउन के दौरान पूर्व में भी अमरपुर चौकी प्रभारी व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के जरुरतमंदो और गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया गया है। अपनी ड्यूटी के साथ साथ आपदाकाल में मानव सेवा की जो तस्वीर उमरिया पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा व उनकी पूरी टीम उमरिया पुलिस ने पेश की है वह अविस्मरणीय है। भोजन व राशन वितरण के दौरान चौकी प्रभारी विपिन तिवारी ने सभी को जागरूक करते हुए समाजिक डिस्टेंस के बारे में बताया। साथ ही लोगों को लॉकडाउन से बेवजह परेशान न होने की बात भी बताई।