मुस्लिम समुदाय ने राष्ट्रपति ने नाम सौंपा ज्ञापन

(अमित दुबे+8818814739)
शहडोल। सोहागपुर गढ़ी रोड स्थित जामा मस्जिद में बाद नमाज राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें यह मांग की गई कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया काला कानून एनआरसी और कैब को खत्म किया जाए, जिस मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढऩे के बाद शांतिपूर्ण तरीके से रोड के दोनों साइड हाथों में तख्ती लिए खड़े थे, जिसमें संविधान से छेड़छाड़ नहीं चलेगा, हम भारतीय हैं हमसे यह हक कोई नहीं छीन सकता, काला कानून वापस लो, जैसे स्लोगन थे ज्ञापन लेने मौके पर पुलिस बल के साथ तहसीलदार लेने आए जामा मस्जिद सोहागपुर की इमाम हाफिज इरफान और सुफियान खान ने समस्त मुस्लिम समाज की तरफ से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते वक्त भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे, जिसमें मुख्य रूप से हमीदुल्लाह खान , काजी इख्तियार हुसैन, सज्जाद खान, हाजी सैफुल्लाह, सिजात उल्ला इम्तियाज आदि लोग भारी संख्या में शामिल थे।

You may have missed