रोटरी क्लब विराट शहडोल की इंस्टालेशन सेरिमनी का आयोजन

(अनिल तिवारी+7000362359)
शहडोल। रोटरी क्लब विराट शहडोल का शपथ ग्रहण समारोह आज आयोजित किया जाना है, क्लब की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आयोजन दोपहर 3 बजे अभय कुंज में किया जायेगा। आयोजन के संबंध में बताते हुए रोटरी क्लब विराट के अध्यक्ष प्रकाश ओचानी ने बताया कि रोटरी क्लब विराट शहडोल इंस्टालेशन सेरिमनी में मुख्य अतिथि संभागायुक्त राजीव शर्मा, विशेष अतिथि में अखिल मिश्रा, श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव, निर्मल सिंह परिहार, श्रीमती उर्मिला कटारे व उमाकांत शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रकाश ओचानी, सचिव सुशील खोडियार तथा श्रीमती रेनू कटारे व श्रीमती ऊषा सिंघल सहित अन्य शपथ लेंगे।