विधायक के दखल से जागा महाविद्यालय प्रबंधन @ कहा ले जाओ प्रमाण पत्र
(अनिल तिवारी)
शहडोल। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लगभग 300 किलोमीटर से अधिक का सफर मोटरसाइकिल पर तय कर B.Ed महाविद्यालय से संबंधित प्रमाण पत्र लेने आए शिवराज सिंह कल महाविद्यालय द्वारा मना किए जाने के बाद दिन भर परेशान थे।
श्री राजेंद्र कटारे B.Ed कॉलेज मैं वर्ष 2013 में शिवराज सिंह ने B.Ed की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, बीते 7 सालों के दौरान लगातार बेरोजगारी और तंगहाली से परेशान शिवराज सिंह की बीते दिनों उत्तर प्रदेश में निकाली गई शिक्षकों की भर्ती में सफलता मिली,उसे शिक्षा संस्थान के द्वारा B.Ed कॉलेज की संबद्धता का प्रमाण पत्र चाहिए था, कई संपर्कों के बाद जब स्थानीय कटारे नामक B.Ed कॉलेज के संचालकों द्वारा उसे यहां से उत्तर प्रदेश के पते पर मेल व्हाट्सएप या अन्य साधन से दस्तावेज नहीं दिया गया, तो लाक डाउन खत्म होते ही मोटरसाइकिल लेकर शहडोल आ पहुंचा, सोमवार के पूरे दिन में महाविद्यालय में मिले अधिकारियों व उनके मालिकों के चक्कर काटते रहे अंततः जब निराशा हाथ लगी।
मोटर सायकल चलाकर प्रमाण पत्र लेने आये शिवराज सिंह
http://halehulchal.com/मोटर-सायकल-चलाकर-प्रमाण-प/
अंततः स्थानीय विधायक जय सिंह मरावी के घर जाकर डेरा डाल दिया,जय सिंह मरावी ने बेरोजगार की समस्या सुनते ही कटारे B.Ed कॉलेज के संचालकों से संपर्क किया, उनसे बेरोजगार युवक को चाहे गए दस्तावेज उपलब्ध कराने का निवेदन किया, देर शाम कटारे B.Ed कॉलेज के संचालकों ने खुद जय सिंह मरावी के दखल के बाद बेरोजगार युवक से संपर्क किया और उसे आज सुबह मंगलवार की 10:00 बजे दस्तावेज देने की बात कही इसके बाद युवक का चेहरा खुशी से खिल उठा….युवक धन्यवाद मरावी जी… धन्यवाद मरावी जी कहता रहा..