रेत परिवहन करते 02 ट्रैक्टर धराया

शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्रांतर्गत शनिवार को पपौंध पुलिस को ट्रैक्टर मय रेत लोड के परिवहन करते हुए मिला जिसे रोकवाकर चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बाला प्रसाद कोल पिता बाबू कोल उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम कोल्हुआ थाना जैतपुर का होना बताया। चालक से रेत परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगने पर उसने कोई बैध दस्तावेज न होना बताया जिससे वाहन को जप्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खड़ा किया जाकर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक अर्जुन गुप्ता पिता खेलावन गुप्ता निवासी ग्राम भटिया के विरूद्व भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
घेराबंदी कर दबोचा
गोहपारू थाना क्षेत्रांतर्गत शनिवार को ग्राम धौनहा गोडना नदी से एक ट्रैक्टर में अवैध रेत उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्राली में लोड कर बिक्री करने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पहुंचकर रेड कार्यवाही किया ग्राम धौनहा में एक नीले रंग का ट्रैक्टर मय रेत लोड के परिवहन करते पाया गया। ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर रोककर चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संतोष चतुर्वेदी पिता शंकरलाल चतुर्वेदी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम सरसी का होना बताया। जिससे वाहन को जप्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खडा किया जाकर आरोपी चालक के विरूद्व भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।