अवैध रेत परिवहन करते 2 वाहन जब्त

शहडोल। अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन करते दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की गई जिसमें जैतपुर थाना क्षेत्रांतर्गत 29 सितम्बर को सूचना मिली कि झिरिया टोला में कुनक नदी से कुछ लोग ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध रेत उत्खनित कर बिक्री हेतु ले जा रहे है। जिस पर जैतपुर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया तो कुछ लोग कुनक नदी से ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रेत लोड कर रहे थे जो पुलिस को देखकर भाग गए। मौके पर एक बिना नम्बरी नीले रंग का पावरट्रक कम्पनी का टे्रक्टर मय रेत लोड मिला, अवैध रेत उत्खनित एवं परिवहन करते पाये जाने से उक्त वाहन को जप्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। अज्ञात आरोपी चालक एवं मालिक के विरुद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। वहीं थाना सीधी क्षेत्रांतर्गत 30 सितम्बर मुखबिरी सूचना पर सीधी पुलिस द्वारा छपरा टोला तिराहा मेें एक नीले रंग का पावरट्रक टे्रक्टर क्रमांक एमपी 18 एबी 1759 मय रेत लोड आते दिखा, जिसके चालक ने अपना नाम नर्मदा सिंह गौंड पिता जवरसाह सिंह गौंड उम्र 35 वर्ष निवासी कंजिया थाना जनकपुर छ.ग1 का होना बताया। चालक से रेत के परिवहन एवं वाहन संबंधी दस्तावेज मांगने पर चालक द्वारा कोई बैध दस्तावेज न होना बताया। जिस पर सीधी पुलिस द्वारा वाहन को मय रेत लोड जप्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खडा किया गया। आरोपी चालक नर्मदा सिंह एवं वाहन मालिक खगेन्द्र सिंह गौंड निवासी छुहाई टोला के विरुद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।