21 लीटर कच्ची शराब जब्त
शहडोल। अवैध शराब के विरूद्ध अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई, जिसमें थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत 26 सितम्बर को अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर धनपुरी पुलिस ने आरोपी दशरथ प्रजापति की पत्नी निवासी बंगवार कॉलोनी धनपुरी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी अशोक कोल की पत्नी निवासी अमलाई के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब, थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत गोहपारू पुलिस ने खन्नौधी में दबिश देकर आरोपी अकालीराम बैगा पिता राममिलन बैगा निवासी लेदरा के कब्जे से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने टिकुरी टोला में आरोपी रंजीत कोल पिता गोबिन्द कोल उम्र 40 वर्ष निवासी अमलाई के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब मौके पर जब्त की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।