7 आरोपियों से 30 किलो गांजा बरामद

0

घेराबंदी कर खैरहा पुलिस ने तस्करों को दबोचा

(शिरीष नंदन श्रीवास्तव+8319214601)
शहडोल। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी.सागर के निर्देशन व मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के नेतृत्व में मादक पदार्थाे के विरूद्ध अनेको कार्यवाही की गई है। शुक्रवार को प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि खैरहा पुलिस को सूचना मिली की सफेद रंग की महिन्द्रा स्कार्पियों क्रमांक एमपी 65 टी 0714 में मादक पदार्थ गांजा अनूपपुर की ओर से लखबरिया की ओर आ रहा है, जिसे तत्काल घेराबंदी कर खैरहा प्रभारी व उनकी टीम ने करकटी बंगवार बाईपास चौराहा के पास धनपुरी तरफ से आते उक्त को पकड़ा।
यह हैं आरोपी
श्री सागर ने बताया कि वाहन में 7 लोग बैठे थे, जिनसे नाम पता पूछने पर राजेश कचेर उर्फ लाला पिता श्यामलाल कचेर उम्र 46 वर्ष निवासी खैरहा, शनि दीवान पिता जगन्नाथ दीवान उम्र 21 वर्ष निवासी लखबरिया, अमित कुमार केवट पिता त्रिवेणी प्रसाद केवट उम्र 28 वर्ष निवासी भुतही टोला बुढ़ार, राहुल तिवारी पिता कृष्णकांत तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा बुढ़ार, विकास जायसवाल पिता वीरेन्द्र जायसवाल उम्र 23 वर्ष निवासी लखबरिया, राहुल सिंह परिहार पिता रामस्नेही परिहार उम्र 20 वर्ष निवासी लखबरिया, निखिल यादव पिता राम यादव उम्र 27 वर्ष निवासी बुढ़ार होना बताया।
उड़ीसा से ला रहे थे गांजा
प्रेसवार्ता में श्री सागर ने बताया कि गाड़ी की तलाशी लेने पर ड्राइवर की बगल वाली सीट के नीचे पैकेट में ड्राईवर के पीछे बीच वाली सीट के नीचे पैकेट में तथा पीछे की सीट में सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में कुल 30 पैकेट खाकी रंग के टेप से लपेटे मिले। जिसका कुल वजन 30 किलोग्राम गांजा होना पाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी अमित कुमार केवट ने बताया कि उक्त गांजा उड़ीसा से अपने उक्त साथियों के साथ अपने स्कार्पियों एमपी 65 टी 0714 एवं मारूति सुजुकी कंपनी की सियाज वाहन सीजी 10 एआर 8284 से 30 किलो गांजा खरीदकर 15-15 किलोग्राम दोनों गाडिय़ों में लोड किये थे, किन्तु रास्ते में सियाज वाहन क्रमांक सीजी 10 एआर 8284 खराब हो जाने से सियाज की गाड़ी में लोड 15 किलो गांजा स्कार्पियों में लोड कर लिये थे और सियाज गाड़ी को बिलासपुर में मिस्त्री के पास बनने के लिए खड़ा कर दिये थे।
1 वर्ष में 2116 किलो गांजा
कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से 30 किलोग्राम गांजा, 08 मोबाइल, एक स्कार्पियों कुल 10 लाख 80 हजार रूपये का मशरूका जब्त किया गया, आरोपियों के विरूद्ध 8, 20, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध खैरहा थाना में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विगत 1 वर्ष में पुलिस ने 95 प्रकरणों में 2116 किलोग्राम गांजा, 3406 कोरेक्स, 1029 नशीले इंजेक्शन, 11441 नग नशीले टेबलेट जब्त किये हैं।
ये रहे कार्यवाही में शामिल
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के निर्देशन में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार, समीर वारसी, विनय सिंह गहरवार, संजय जायसवाल, उपनिरीक्षक उमाशंकर चतुर्वेदी, सुभाष दुबे, सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी, रामराज पाण्डेय, स्वतंत्र सिंह, आरक्षक हीरा महरा, मायाराम अहिरवार, गिर्राज कंसाना, साउल मोरिस, सतीष चौरसिया, गिरीश मिश्रा, सत्यप्रकाश मिश्रा आदि की सराहनीय भूमिका रही। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने टीम की प्रशंसा करते हुए 30 हजार का नगद ईनाम देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed