30 हजार के इनामी बदमाश का घर ढहा
राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही
अमलाई। थाना अन्तर्गत धारा 353, 307,186, 506, 34 भादवि एवं धारा 3(2)(5) एससी एस टी एक्ट मे फरार आरोपी दल प्रताप सिह उर्फ दल्लू पिता जयकरण सिंह निवासी रूगटा कालोनी अपने साथी सूर्य प्रताप सिंह व गोलू सिंह एवं अन्य दो के साथ मिलकर पुलिस आरक्षक राकेश सिह पर गाड़ी चढाकर जान से मारने की नीयत से हमला किया था, जो घटना कारित करके अपने साथियो के साथ फरार है, जिसकी तलास पतासाजी लगातार की जा रही थी, किन्तु वह स्वंय को पुलिस के हाथों से बच रहा था।
अवधेश गोस्वामी पुलिस अधीक्षक, मुकेश वैश्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व्दारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये आरोपी के फरार होने के कारण आरोपी दल प्रताप सिह उर्फ दल्लू पिता जयकरण सिह निवासी रूगटा कालोनी अमलाई व उसके साथियों के ऊपर 30000 रूपये (तीस हजार रूपये) का इनाम उदघोषित कराया गया है एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य व एसडीओपी धनपुरी भरत दुबे के निर्देशन मे आरोपियों के गिरफ्तारी के लिये टीम गठित की गई, किन्तु आरोपी के लगातार फरार रहकर स्वंय को छुपाता रहा, जिस कारण आज 28 अक्टूबर को ग्राम साबो रूगटा की शासकीय भूमि क्रं. 1293 रकवा 2.821 हेक्टेयर के अंश भाग मे आरोपी दलपत उर्फ दल्लू सिंह व्दारा अवैध रूप से कब्जा करके मकान व दुकान का निर्माण किया गया था, जिसे राजस्व विभाग की टीम के द्वारा शासकीय भूमि पर निर्मित मकान व दुकान को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
कार्यवाही मे मिनाक्षी बंजारे तहसीलदार बुढ़ार, भरत दुबे एसडीओपी धनपुरी, मो. समीर थाना प्रभारी थाना अमलाई, थाना प्रभारी खैरहा उप निरीक्षक उमाशंकर चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी केशवाही एस. एल. तिवारी, उपेन्द्र त्रिपाठी थाना अमलाई अपने दल-बल के साथ उपस्थित रहकर कब्जे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।