50 खिलाडिय़ों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

0

टेलेन्ट सर्च के चौथे दिन प्रतिभागियों का हुआ चयन

्रशहडोल। खिलाडिय़ों को तलाशने और तराशने की प्रकिया के तहत मध्य प्रदेश शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिले के अंतिम छोर तक में रहने वाले ग्रामीण बालक-बालिकाओं को खेल के मुख्य धारा से जोडऩे हेतु विगत 27 अगस्त से टैलेन्ट सर्च चयन एवं खेल प्रतियोगिता चल रही है। जिसमें जिले के तकरीबन 470 खिलाड़ी बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ऑन लाईन एवं ऑफ लाईन के तहत पंजीकृत खिलाड़ी 1 सितम्बर को सुबह 9 बजे उपस्थित होकर चयन प्रतियोगिता में अनिवार्य रूप सें सम्मिलित हो। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन एवं देखरेख में 27 अगस्त से प्रारम्भ हुए टेलेन्ट सर्च चयन प्रतियोगिता के चौथे दिन जिले के पाचों विकाखण्ड से 70 खिलाड़ी बालक-बलिकाओं ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन स्थानीय गांधी स्टेडियम में किया। जिला खेल अधिकारी मुकेश वैश्य की सर्व-सुविधा युक्त व्यवस्था में ग्रामीण क्षेत्रो से आये खिलाडिय़ों ने पूर्ण हर्षोल्लास के साथ खेल एवं चयन प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता निभायी।
एथलेटिक्स कोच खेल और युवा कल्याण विभाग धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार खेल से सम्बन्धित तमाम आवश्यक व्यवस्था एवं सुविधाएं खिलाडिय़ों को मुहैया करायी गई खिलाडिय़ों ने पूर्ण उत्साह और अनुशासन के साथ चयन प्रतियोगिता में भाग लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैश्य ने बताया है कि खेल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का शारीरिक अनुकूलन, वजन, ऊचाई, पुश-अप, सिट-अप, लचीलापन, शारीरिक बैलेसं एवं 600 व 50 मी. की दौड़ आदि का टेस्ट लिया गया।
यातायात प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक अखिलेश तिवारी, रक्षित निरीक्षक दिनेश कुमार मर्सकोले, सूबेदार राजमति परस्ते व अभिनव राय, संभागीय क्रीड़ा अधिकारी सुर्दशन मिश्रा, इंद्रपाल चौधरी, आर. एस. सिहं, संदीप शर्मा, पुष्पराज सिंह, श्रीदेवी स्वामी, कल्पना अहिरवार, रतन सिहं ठाकुर, अजय सोधिया, दयानन्द सोधिया, सोनू नामदेव, रजनी मेश्राम, कोमल नामदेव, कलीम खान सचिव व्हालीवॉल संघ, ईशान, राजकुमार गुप्ता, अजय द्विवेदी, रहीस खान, प्रशांत नामदेव आदि का मार्गदर्शन एवं सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed