सीतापुर उत्तरप्रदेश कें दों लोगों नें ली थी कार में लिफ्ट, किराए कें विवाद पर मारा था चाकू, पुलिस नें किया गिरफ्तार

0

सीतापुर उत्तरप्रदेश कें दों लोगों नें ली थी कार में लिफ्ट, किराए कें विवाद पर मारा था चाकू, पुलिस नें किया गिरफ्तार

कटनी ॥ कुठला पुलिस नें एक युवक कें साथ चाकूबाजी कर घायल करनें वाले दों आरोपियों कों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 25 सितंबर 2023 को डायल 100 में सूचना प्राप्त
हुई कि पहलवान बाबा के पास पन्ना रोड में एक व्यक्ति के साथ दो लडको ने मारपीट कर दी है। जिससे घायल व्यक्ति रास्ते के किनारे पड़ा हुआ है। सूचना पर डायल 100 ने मौके पर पहुचकर घायल को मेडीकल सुविधा मुहिया कराई। आहत व्यक्ति का नाम पता पूछने पर संजय पटेल पिता रामलाल पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कुरवारा थाना उचेहरा जिला सतना का होना बताया जिसे गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया जहॉ से प्राथमिक उपचार बाद उसे जबलपुर रिफर कर दिया गया जिसका ईलाज मेडीकल कॉलेज जबलपुर में चल रहा है। घटना के संबंध मे थाना कुठला मे अज्ञात दो आरोपियों के विरूद्ध धारा 307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे द्वारा तत्काल अलग अलग टीम गठित कर आरोपियों की तलाश पतासाजी की गई एवं घटना स्थल का मौके मे जाकर बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं आहत संजय पटेल की गाड़ी की तलाश ली गई जिसमे एक बैग पड़ा मिला बैग में मिले दस्तावेजो के आधार पर आरोपियों की पहचान निर्भय लखेरा पिता विकास चंद लखेरा उम्र 20 वर्ष निवासी सीतापुर चित्रकूट चौकी सीतापुर थाना कोतवाली करबी (उ.प्र.) (2) बाल अपचारी निवासी सीतापुर थाना कोतवाली करबी (उ.प्र.) के रूप में की गई। दोनो आरोपियो को घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होने बताया कि दोनों लोग दिल्ली जा रहे थे ट्रेन छूट जाने के कारण हम अपने दोस्त से मिलने अजयगढ़ जा रहे थे जिसकी वजह से हमने कार चालक से रेल्वे स्टेशन कटनी से लिफ्ट ली और ड्रायवर के द्वारा किराये की बात को लेकर हमारे बीच झगडा हो गया जिससे हम लोगो ने अपने पास रखे चाकू से उसको घायल कर दिया और खेतों में छिप गये और पुलिस के आने पर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए आरोपी निर्भय के बताये अनुसार घटना स्थल के पास से ही घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है। डायल 100 में तैनात सहायक उप निरीक्षक जगदीश तिवारी एवं आरक्षक कमलकांत यादव नें सूचना मिलते ही घायल व्यक्ति कों तत्काल जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जिससें उसका प्राथमिक उपचार कर जबलपुर रिफर किया गया जिससें उसकी हालत स्थिर बनी हूई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed