विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात कन्ट्रोल रुम कटनी में आयोजित की गई समीक्षा बैठक आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर विशेष निगाह रखने व उन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के साथ जिले से लगी अन्य जिले की सीमा पर विशेष नजर रखने अधिकारियों को दिए निर्देश अवैध गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों की तह तक जाकर उनके विरुद्ध करें कठोर कार्यवाही अवैध शराब परिवहन, नशा का अवैध कारोबार करने वालों पर लगातार कसा जाए शिकंजा

0

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात कन्ट्रोल रुम कटनी में आयोजित की गई समीक्षा बैठक

आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर विशेष निगाह रखने व उन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के साथ जिले से लगी अन्य जिले की सीमा पर विशेष नजर रखने अधिकारियों को दिए निर्देश

अवैध गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों की तह तक जाकर उनके विरुद्ध करें कठोर कार्यवाही
अवैध शराब परिवहन, नशा का अवैध कारोबार करने वालों पर लगातार कसा जाए शिकंजा

कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने सभी थाना प्रभारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चुनावी माहौल में आपराधिक गतिविधियों पर तीखी निगाह रखने एवं सावधानी बरतने हेतु निर्देशित किया गया है। जिले से लगी अन्य जिले की सीमा पर विशेष नजर रखने के निर्देश पुलिस कप्तान द्वारा दिए गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानावार आकणों की समीक्षा कर कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यवाही का ग्राफ बढाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर ज्यादा से ज्यादा बाउन्ड़ ओव्हर की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पत्ति विरुपण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए। थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर, पूर्व चुनाव में अपराधिक घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों पर नजर रखते हुए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंड ओव्हर कराने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में शस्त्र धारकों के शस्त्र जमा कराने , थानावार मतदान केन्द्रों मे भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया । जिससे मतदान को प्रभावित करने वाले कारकों की पहचान हो सके तथा सख्त कार्यवाही कर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराया जा सके। न्यायालय द्वारा समंस, वारंट, स्थाई गिरफ्तारी वारंट की अधिक से अधिक तामीली करने के निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्रों के प्रमुख प्वाइंटों को चिन्हित कर नाकों पर सख्त वाहन चेकिंग के निर्देश देकर नाकों पर चेकिंग के दौरान प्वाईंटों में लगे एस.एस.टी व एफ.एस.टी टीम में लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कार्यवाही के दौरान शालीनतापूर्ण आचरण करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। सम्पत्ति विरुपण अधिनियम के तहत कार्यवाही के दौरान सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडीयोग्राफी कराना अनिवार्य है। वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेटों युक्त वाहनों, अनाधिकृत नंबर प्लेट वाहनों , हूटर लगे वाहनों,काली फिल्म लगे वाहनों, मोडिफाइड सायलेंसर वाहनों, पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थो के व्यापार व परिवहन में सलिप्त व्यक्तियों, अवैध शराब की फैक्टरियों पर सख्त कार्यवाही कर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सख्त कार्यवाही कर पुलिस का प्रभाव बढाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। कटनी शहर एवं देहात क्षेत्र जिले का केंद्र होने एवं रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड होने सहित जिले के सभी रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड पर बाहरी लोगों का आवागमन होता हैं उन पर अनवरत निगाह रखी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed