अपने जीवन को मानवता और जीव की सेवा में समर्पित कर सच्चा सेवक का उदाहरण पेश किया कलेक्टर अवि प्रसाद ने मानव और जीव कल्याण से बढ़कर नहीं है कोई भी पद यह बात सत्य साबित कर दिखाई कलेक्टर अवि प्रसाद ने गाय के बछड़े को पानी के लिए तरसता देख अपने वाहन से उतरकर कर्मचारी से बुलवाई बाल्टी पिलाया प्यासे बछड़े को पानी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो सभी ने की तारीफ

अपने जीवन को मानवता और जीव की सेवा में समर्पित कर सच्चा सेवक का उदाहरण पेश किया कलेक्टर अवि प्रसाद ने
मानव और जीव कल्याण से बढ़कर नहीं है कोई भी पद यह बात सत्य साबित कर दिखाई कलेक्टर अवि प्रसाद ने
गाय के बछड़े को पानी के लिए तरसता देख अपने वाहन से उतरकर कर्मचारी से बुलवाई बाल्टी पिलाया प्यासे बछड़े को पानी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो सभी ने की तारीफ
कटनी । ईश्वर ने आपको क्षमता दी है तो उसका सदुपयोग करते हुए उसे मानवता और जीव कल्याण की सेवा मे लगाना चाहिए क्योंकि कोई भी पद या प्रतिष्ठा मानव और जीव कल्याण से बढ़कर नही होती है उक्त विचारों कों सार्थक कर दिखाया कटनी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अवि प्रसाद नें जिन्होंने अपने पद के पहले जीव सेवा कों प्रथम माना और एक प्यासे गाय के बछड़े कों बाल्टी में पानी पिलाया । अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों की अच्छी सुर्खियों कों बटोर रहा है । लोगों नें इस नेक कार्य की जम कर तारीफ की है । जानकारी अनुसार कलेक्टर अवि प्रसाद अपने नवाचार के लिए लगातार सुर्खियों में तों बने ही रहते है । पर समय समय पर मानव सेवा के लिए भी आगे रहकर समाज और गरीब उत्थान के लिए भी कार्य करते रहते है । वही अपने पद से ऊपर उठकर लोगों की मदद हेतु व्यक्तिगत प्रयास भी कलेक्टर अवि प्रसाद ने किए या कहा जाए कि सीधे तौर पर लोगों को सार्थक मदद पहुंचाई।
ये है पुरा मामला
कलेक्टर अवि प्रसाद कलेक्ट्रेट परिसर में जैसे ही अपनी गाड़ी से उतर कर अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे उनकी नजर प्यास से व्याकुल एक बछड़े पर पड़ गई। बछड़े को परिसर में स्थित फब्बारे से पानी पीने का जतन करता देख खुद को रोक नहीं पाए कलेक्टर अवि प्रसाद। संवेदनशील कलेक्टर श्री प्रसाद तत्काल वाहन छोड़कर बछड़े के पास जा पहुंचे और उन्होंने तत्काल ही अपने स्टाफ से बछड़े को पानी पिलाने के लिए बाल्टी मंगवाया। उन्होंने बछड़े के लिए पानी का प्रबंध कराया और बछड़े को प्यार से पुचकारते हुए वो अपने कार्यालय की ओर बढ़ गए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होकर सुर्खियों कों बटोर रहा है । ” पर सेवा, पर सहायता और पर हितार्थ कर्म करना ही पूजा है और यही हमारा धर्म है यही हमारी इंसानियत है।