बहोरीबंद मे निकाला गया तीन किलोमीटर लंबा फ्लैग मार्च, लोगों को निर्भीक और भयमुक्त होकर मतदान करने किया प्रेरित
बहोरीबंद मे निकाला गया तीन किलोमीटर लंबा फ्लैग मार्च, लोगों को निर्भीक और भयमुक्त होकर मतदान करने किया प्रेरित

कटनी ॥ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बहोरीबंद पहुंच कर यहां के मोहल्लों और गलियों में करीब तीन किलोमीटर लंबा फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च बहोरीबंद बसस्टैंड , मुख्य बाजार से पुरानी बाजार ,पटेल मोहल्ला, पठानी मोहल्ला,सोसायटी मोहल्ला होते हुए बस स्टैंड पहुंचा। कलेक्टर श्री प्रसाद और पुलिस अधीक्षक ने गलियों में भ्रमण के दौरान रास्ते में मिलते लोगों से जीवंत और रु-ब-रु संवाद कर भयमुक्त होकर मतदान करने प्रेरित किया। यहां कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बस स्टैंड की व्यवस्थाएँ देखी। यहां से पुनः फ्लैग मार्च बहोरीबंद -सिहोरा रोड होते हुए स्लीमनाबाद तिराहा पहुँचा। बहोरीबंद के मोहल्लों की आंतरिक तंग गलियों में करीब तीन किलोमीटर के फ्लैग मार्च में कलेक्टर और एसपी ने स्थानीय जनों से चर्चा कर मतदान जरूर करने प्रेरित किया।इस दौरान यहां संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत बेहतर कार्य लिया गया। फ्लैग मार्च में एसडीओपी अखिलेश गौर, तहसीलदार गौरव पांडेय ,सीईओ अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा सहित पुलिस बल और राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।