जिला अस्पताल में फंदे पर लटकी मिली मरीज की लाश सर्जिकल वार्ड मे हूई घटना , शारीरिक परेशानी से युवक था परेशान

जिला अस्पताल में फंदे पर लटकी मिली मरीज की लाश सर्जिकल वार्ड मे हूई घटना , शारीरिक परेशानी से व्यक्ति था परेशान
कटनी ॥ जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड मे एक मरीज व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी तब लगी जब काफी देर हो जाने के बाद मरीज शौचालय से बाहर नही निकला जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन सहित अन्य कों जानकारी दी गई । जानकारी के बाद पूरे जिला अस्पताल मे हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई । शौचालय का दरवाजा तोड़ कर देखा तों मरीज व्यक्ति गमछे से फंदे पर लटका था। उक्त घटना की जानकारी पुलिस कों दी गई पुलिस नें पंचनामा करवाई करते हुए शव कों परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय शव परीक्षण गृह भिजवाया गया जहॉ पर परीक्षण उपरांत ही मौत के वास्तविक करणों का पता चल सकेगा । इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी अनुसार परोहा पिपरिया निवासी ज्ञानी लाल चौधरी पिता बुलुआ चौधरी 40 साल का एक माह पहले हाइड्रोसील का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद से ही उसकी स्थिति लगातार खराब होने लगी थी जिसे डाक्टरों नें बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल की सलाह दी थी मगर व्यक्ति नें कटनी जिला अस्पताल मे ही अपना इलाज कराता रहा , जिसके चलते वह सर्जिकल वार्ड में भर्ती था। स्वजनों ने बताया कि मवाद बनने के कारण उसे असहनीय दर्द होता था। गुरुवार की रात को उसके साथ उसकी पत्नी अस्पताल में थी। इसी बीच वह आधी रात को शौचालय में गया और उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। लगभग एक घण्टे तक वह बाहर नहीं निकला तो भर्ती मरीजों ने गार्ड को सूचना दी। गार्ड ने दरवाजा धक्का देकर खोला तो युवक गमछे से फंदे पर लटका था। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी अस्पताल के कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। साथ ही आवश्यक कार्रवाई पूरी की । पुलिस नें मृग कायम कर पूरे मामलें की जाँच मे जुट गई है ।