..RPF नें पकड़ा 17 लाख का 275 ग्राम सोना जाँच जारी

..RPF नें पकड़ा 17 लाख का 275 ग्राम सोना जाँच जारी
कटनी। आरपीएफ के द्वारा यात्री ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों अथवा सामानों की तलाश निरंतर की जा रही है। तलाशी के इस क्रम में आरपीएफ ने गत 13 अक्टूबर को शक्तिपुंज एक्सप्रेस से कटनी पहुंचे कोलकाता निवासी एक व्यक्ति को सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति से लगभग 17 लख रुपए का सोना बरामद किया गया है।जिसका वजन 275 ग्राम बताया जा रहा है । सोने के संबंध में अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए आरपीएफ ने पूरा मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंपने का निर्णय लिया है। इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी अनुसार RPF थाना प्रभारी अनिल कुमार दीक्षित ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर 13 अक्टूबर की दोपहर लगभग 1:30 बजे स्टाफ के द्वारा कटनी साउथ स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान कोलकाता निवासी 53 वर्षीय आलम गिरी नामक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध जान पढ़ने पर उससे पूछताछ करते हुए उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से सोने के बिस्कुट के दो टुकड़े पाए गए जिनका वजन 274 ग्राम था। इन टुकड़ों की जांच कराए जाने पर सोने के बिस्कुट होने की पुष्टि हुई। पूछताछ के दौरान पकड़े गए प्रौढ़ ने कटनी व्यापारिक कार्य से आना बताया है। सोने के संबंध में अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने एवं उसकी खरीद फरोख्त के विषय में पुष्टि करने के लिए मामले को इनकम टैक्स विभाग को सौंपा जाएगा। फिलहाल पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।