हमारी सरकार ने सुधारा लोगों का जीवन स्तर अधिकार पूर्वक मांग रहे आशीर्वाद: संजय पाठक जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी को तिलक लगाकर किया जा रहा स्वागत, मिला आशीर्वाद

हमारी सरकार ने सुधारा लोगों का जीवन स्तर अधिकार पूर्वक मांग रहे आशीर्वाद: संजय पाठक
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी को तिलक लगाकर किया जा रहा स्वागत, मिला आशीर्वाद
कटनी /विजयराघवगढ़ । विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी रंग चटख होता जा रहा है। इसी बीच विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक को जनाआशीर्वाद के लिए प्रचार की कमान अब गांव गांव के बुजुर्गों के साथ युवाओं ने भी बड़ी संख्या में संभाल ली है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों मुलाकात कर रहे हैं। प्रत्याशी संजय पाठक ने विधानसभा के घुनसुर,भैंसवाही, टिकरिया, सिंघवारा, हरदुआकलां ग्रामों में पहुंचकर जनसंपर्क करते हुए जनता से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से संवाद करते हुए अपने द्वारा विधानसभा क्षेत्र में कराएं गए विकास कार्यों के आधार पर आशीर्वाद मांगा उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजना चलाई है।