शुक्रवार की सुबह 3: 15बजे के लगभग कार और डंम्फरमें भिड़ंत एक घायल एक की मौत
गिरीश राठौड़
अनूपपुर/ शुक्र की सुबह 3:15 के लगभग सांधा से पौड़ी के बीच हाईवे मार्ग पर कार् एवं डंम्फर में भिड़ंत हो जाने से दो युवक घायल हो गए । घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अजय रजक पिता स्वर्गीय रामखेलावन रजक उम्र 23 वर्ष निवासी मंलगा थाना रामनगर जिला अनूपपुर और उसका साथी तुलसी रजक पिता रमेश रजक उम्र 35 वर्ष निवासी भाद थाना रामनगर जिला अनूपपुर जो की कर से कहीं जा रहे थे शुक्रवार की सुबह 3:15 के लगभग हाईवे में कार डंमफ के पीछे से जा टकराई जिसमें दोनों युवक घायल हो गए।
उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान अजय रजक की मौत हो गई वहीं दूसरे तुलसी राजक के सिर में गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया है घायल युवक कहां जा रहे थे इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है