*दो हाथों का समूह मरवाही के शिवनी बीच में कर रहा विचरण छ,ग,एवं म,प्र,का वन अमला सतर्क,ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की दी जा रही सलाह*

गिरीश राठौर
*दो हाथों का समूह मरवाही के शिवनी बीच में कर रहा विचरण छ,ग,एवं म,प्र,का वन अमला सतर्क,ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की दी जा रही सलाह*
अनूपपुर / मध्य प्रदेश की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन पर क्षेत्र अंतर्गत शिवानी बीट के दरदिया गांव में स्थित पहाड़ में दो हाथियों को समूह शनिवार की सुबह घुसरिया चिचगोहना से होता हुआ।
15 जून शनिवार की सुबह शिवानी बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 2049 में के जंगल में पूरे दिन विश्राम कर रहे थे जो शाम होते ही माला डालकर रहने के काशी बांध में नहाने बाद फिर से पहाड़ में चढ़कर विचरण करने के बाद वर्तमान समय पहाड़ से उतर कर घिनौनी,डडिया गांव की ओर चल रहे हैं या क्षेत्र मध्य प्रदेश की सीमा से 5 से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।