आम बजट पर प्रतिक्रिया जानें किसने क्या कहा…….. पिछले तमाम बजटों की भांति ही यह बजट विशेष तौर पर आम मध्यम वर्ग सहित अन्य सभी को कितनी राहत दे पायेगा-अश्विनी गर्ग,पूर्व पत्रकार
आम बजट पर प्रतिक्रिया जानें किसने क्या कहा……..
पिछले तमाम बजटों की भांति ही यह बजट विशेष तौर पर आम मध्यम वर्ग सहित अन्य सभी को कितनी राहत दे पायेगा-अश्विनी गर्ग,पूर्व पत्रकार
कटनी।। हमेशा की ही तरह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा मोदी सरकार 3,0 के पहले पेश किये गये केंद्रीय वित्त बजट 2024 का फोकस मूलतः गरीब, महिला, युवा और किसान का होना कहा गया है और बजट की थीम रोजगार, स्किलिंग, MSME, मिडल क्लास पर होना केंद्रित जरूर कहा जा रहा है मगर पिछले तमाम बजटों की भांति ही यह बजट विशेष तौर पर आम मध्यम वर्ग सहित अन्य सभी को कितनी राहत दे पायेगा यह फिलहाल पूर्णतया अस्पष्ट है।