जलभराव क्षेत्र पर टीम तत्काल पहुँच करें कार्यवाही-निगमायुक्त आपदा प्रबंधन की टीम हो जाये सतर्क,नगर निगम आयुक्त ने आहूत की महत्वपूर्ण बैठक

0

जलभराव क्षेत्र पर टीम तत्काल पहुँच करें कार्यवाही-निगमायुक्त
आपदा प्रबंधन की टीम हो जाये सतर्क,नगर निगम आयुक्त ने आहूत की महत्वपूर्ण बैठक
कटनी।। शहर में लगातार जारी वर्षा एवं विभिन्न स्थानों में जलभराव की स्थिति निर्मित होने की संभावना को देखते हुए नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा आपदा प्रबन्धन टीम एवं निगम के अन्य अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक लेते हुए जलभराव से राहत एवं बचाव हेतु, टीम को निर्देश दिए कि जिन स्थानों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है वहाँ तत्काल पहुँच कर राहत, बचाव कार्य करने एवं कॉलोनियों से घरों में पानी भरने की समस्या पर विशेष ध्यान दे साथ ही भवन अनुज्ञा प्रभारी, सभी क्षेत्रीय उपयंत्री अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर जर्जर स्कूल एवं भवन को चिन्हित कर तत्काल रूप से ख़ाली करावे, संबंधित को सूचित करने के साथ साथ वहा पर फ्लेक्स अथवा बोर्ड के साथ चेतवानी अंकित किए जाने, सभी पुल पुलिया जहा पर बाढ़/जलभराव क्षेत्र हो, वहा नागरिकों को प्रवेश न करने हेतु चेतावनी फ्लेक्स बोर्ड लगाने, बैरीकेडिंग करने एवं आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम में ज़िम्मेदार कर्मचारी 24 घंटे उपस्थित रहे यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग अपनी टीम एवं संसाधन को तैयार रखने तथा नागरिकों की समस्या के त्वरित समाधान के निर्देश दिए इसी प्रकार पेयजल आपूर्ति निर्बाध रहे यह सुनिश्चित करने हेतु पंप हाउस आदि में विद्युत की सप्लाई हेतु जनरेटर अथवा वैकल्पिक व्यवस्था रखने अर्थात सभी आपातकालीन व्यवस्थाओं हेतु सभी अधिकारी कर्मचारी पर्याप्त संसाधनों सहित पूर्ण रूप से तैयार एवं सतर्क रहने मोबाइल फोन चालू रखने के निर्देश दिए जिससे किसी भी विपरीत परिस्थितियों का निराकरण किया जा सके।बैठक के दौरान उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी आपदा प्रबंधन पीके अहिरवार, प्र.कार्यपालन अधिकारी सुधीर मिश्रा,राहुल जाखड़,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,प्र सहा यंत्री सुनील सिंह,अनिल जायसवाल  प्र.स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी,उपयंत्री संजय मिश्रा,अश्वनी पांडेय,मृदुल श्रीवास्तव,मोना करेरा एवम् निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *