शिकायत के 3 घंटे के अंदर बालिका दस्तयाब
(Anil Tiwari+91 70003 62359)
शहडोल। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुम हुई 7 वर्षीय बालिका को पुलिस ने शिकायत मिलने के 3 घंटे के अंदर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। खबर है कि बीते दिनों संभागीय मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र से बच्ची लापता हो गई थी, दूसरे दिन परिजनों ने 7 वर्षीय बालिका के लापता होने की सूचना कोतवाली को दी, मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी ने इसे गंभीरता से लिया और बच्ची की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी, प्रभारी ने शिकायत मिलने के 3 घंटे अंदर बच्ची को जमुई से दस्तयाब किया। कोतवाली पुलिस की सजगता से बच्ची अपने माता-पिता को मिली, परिजनों ने कोतवाली पुलिस को धन्यवाद प्रेषित किया।