फ्लैगमार्च निकाल पुलिस ने की शांति की अपील
( Anil Tiwari+91 70003 62359)
शहडोल। 07 सितम्बर को गणेश चतुर्थी एवं 17 सितम्बर को मिलाद-उन-नवी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए बीती शाम पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी सोहागपुर एवं अन्य पुलिस बल और वाहनों के साथ कोतवाली के पुरानी बस्ती, सब्जी मंडी, पुराना गांधी चौक, न्यू गांधी चौक, बस स्टैंण्ड, बगिया तिराहा, इंदिरा चौक, मोहन राम तालाब एवं शहर के प्रमुख जगहों पर फ्लैग मार्च निकल गया तथा थाना सोहागपुर के गाड़ी बाणगंगा तिराहा, पोनाग तालाब, जय स्तंभ चौक तक आगामी आने वाले त्योहारों को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने कहा कि पूर्व परम्परा के अनुरूप सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाया जाए तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे।