PCB की टीम को लेकर पहुंचे अनूपपुर DM, OPM सोडा यूनिट फैक्ट्री के इस यूनिट का किया निरीक्षण

0

अनूपपुर। जिले के अंतिम छोर पर स्थित बरगवा अमलाई में कागज कारखाने के सहायक उपक्रम कास्टिक सोडा यूनिट में बीती शनिवार की रात क्लोरीन गैस के रिसाव से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी, हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने इस मामले में सक्रियता दिखाई और कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ, स्वास्थ्य विभाग की मदद से लगभग एक दर्जन लोगों को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कराया गया था।


जहां कुछ घंटे में उसकी उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है, आज रविवार की सुबह अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारियों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर नगर परिषद बरगवां अमलाई में स्थित कास्टिक सोडा यूनिट में निरीक्षण को पहुंचे, यहां उन्होंने कंपनी के प्रबंधक अविनाश वर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर घटना स्थल का निरीक्षण किया, कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों को आगामी दिनों में सावधानी बरतने के निर्देश दिए, वहीं कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बताया कि उन्होंने बीते दिनों प्रभावित नागरिकों से भी मुलाकात की और अब सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।


कंपनी के कर्मचारियों को सुरक्षा पर ध्यान देने और अन्य निर्देश भी दिए हैं,उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में जिन कारणों से यहां पर दिक्कत हुई है, उन्हें सुधारने के भी प्रयास किए जाएंगे, इसके निर्देश कंपनी के जिम्मेदारों को दे दिए गए हैं, यही नहीं प्लांट के आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को भी इस तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए इक्विपमेंट उपलब्ध कराए जाएंगे।

वहीं नगर परिषद की उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी ने बताया कि कलेक्टर तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण के उपरांत अब स्थिति सामान्य हो चुकी है ,अभी भोपाल से भी एक टीम यहां निरीक्षण के लिए आनी है, डॉक्टर राज तिवारी ने कंपनी के कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि बीते रात अनूपपुर कलेक्टर और अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के साथ ही ओरिएंट पेपर मिल मैनेजमेंट के द्वारा आपदा से पीड़ित लोगों को तुरंत मदद दिलाई थी,जिसके लिए सभी साधुवाद के पात्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed