सिविल सर्जन पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला चिकित्सक पर तबादले की गाज!

0

एक बार फिर दिखा सिविल सर्जन के रसूक का जलजला

शहडोल/ बीते सप्ताह कुशाभाव ठाकरे जिला चिकित्सालय शहडोल के सिविल सर्जन डॉक्टर जीएस परिहार पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला चिकित्सक का तबादला कटनी जिला हो गया है,गौरतलाप है कि गंभीर आरोप लगाने के साथ ही महिला डॉक्टर ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक वीडियो जारी करके सिविल सर्जन जीएस परिहार को पद से हटकर जांच की मांग की थी,लेकिन सिविल सर्जन को हटाना तो दूर महिला चिकित्सक को ही शहडोल से दूसरे जिला का रास्ता दिखा दिया गया है,

महिला चिकित्सकों और आमजन में आक्रोश की लहर –

जिस तरीके से महिला चिकित्सक का स्थानांतरण सिविल सर्जन पर गंभीर आरोप लगाने के बाद हो गया है उससे जहां महिला चिकित्सकों में सिस्टम के प्रति आक्रोश का लहर है वहीं आम जनता ने भी इसका पुरजोर विरोध किया है, गौरतलब है कि पूरे मामले को महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखा जा रहा है, ज्ञात हो की सप्ताह भर में एक और महिला स्वास्थ्य कर्मी ने सिविल सर्जन पर गभीर रूप लगाए थे, किंतु उसके बाद भी सिविल सर्जन डॉक्टर जीएस परिहार पर कार्यवाही के वजह पीड़ित को ही दबाने का प्रयास किया गया है,

सरकार के छवि पर नकारात्मक असर –

भोपाल से हुए आदेश के अनुसार कलेक्टर की प्रस्ताव से महिला डॉक्टर का स्थानांतरण किया गया है जबकि लोगों का मानना था कि गंभीर आरोप के बाद सिविल सर्जन को हटाकर प्रशासन इस मामले को गंभीरता से जांच करेगा, पर जांच करना तो दूर जिस तरीके से महिला चिकित्सक पर ही तबादले की गाज गिरी है उसे सरकार और प्रशासन की किरकिरी होनी शुरू हो गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *