रेल्वे स्टेशन के बाहर गोली चलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार , 4 आरोपियों से 2 देशी कट्टे, जिंदा कारतूस, बटनदार चाकू व मोटर सायकल बरामद

0

रेल्वे स्टेशन के बाहर गोली चलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार , 4 आरोपियों से 2 देशी कट्टे, जिंदा कारतूस, बटनदार चाकू व मोटर सायकल बरामद

कटनी।। गत दिवस कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर रात्रि में करीब 11.00 बजे जीआरपी थाना के पास 03 अज्ञात बदमाशों ने देशी कट्टे से गोली चलाई है, जिससे एक व्यक्ति घायल हुआ था, घायल व्यक्ति को तुरंत जिला चिकित्सालय पंहुचाया गया जहाँ पर प्रारंभिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रिफर किया गए जहाँ उसे बेहतर इलाज मिल सकें। घटना को कारित करने वाले आरोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से पुलिस को 2 देशी कट्टे, जिंदा कारतूस, बटनदार चाकू व एक मोटर सायकल बरामद की है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत रात्रि को घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस नें घटनास्थल पर पूछतांछ करने पर रेल्वे स्टेशन के बाहर चाय का ठेला लगाने वाले ओम गोस्वामी पिता रंजन गोस्वामी उम्र 20 वर्ष निवासी बैलट घाट ने बताया कि दिनांक 02.09. 2024 को थाना कोतवाली में तरूण जाटव और रितेश दाहिया के खिलाफ शराब पीने के लिए अवैध रूप से पैसों की मांग करने और पैसा देने से मना करने पर चाकू मारकर चोट पहुंचाने व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की थी। उसके बाद से ही तरूण व रितेश धमकी दे रहे थे कि रिपोर्ट वापस ले लो नहीं तो जान से खत्म कर देगें। इसी बात को लेकर विगत रात करीब 11.00 बजे ओम गोस्वामी अपने चाय ठेले के पास खड़ा था तभी तरूण जाटव, रितेश दाहिया, विष्णु ठाकुर एक मोटर सायकल में आए और गालियां देते हुए बोले कि तू रिपोर्ट वापस नही ले रहा है न, आज तुझे जान से ही खत्म कर देते है और तरूण जाटव ने अपने पास रखे क‌ट्टे से मेरे ऊपर फायर किया जिससे बचने के लिए ओम नीचे बैठ गया। उसी समय एक व्यक्ति जो स्टेशन से चौराहे की तरफ जा रहा था गोली उसके पीठ में लगी और वह व्यक्ति वहीं जमीन पर गिर गया। उसके बाद तीनों उसी मोटर सायकल में सवार होकर भाग गए। घायल व्यक्ति अरूण कुमार पिता राजेन्द्र दुबे उम्र 41 वर्ष निवासी लोकमानपुर थाना सूरियावा जिला भदौही उ.प्र. को गोली पीठ पर लगी थी जिसका इलाज जबलपुर मे जारी है। थाना कोतवाली में रिपोर्ट पर अपराध क्र. 688/24 धारा 296, 109(1), 110, 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा घटना की सत्यता के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों
का अवलोकन किया गया। जिसमें 3 लड़के तरूण जाटव, रितेश दाहिया और विष्णु ठाकुर एक मोटर सायकल से आकर गोली चलाने की घटना कारित करते हुए दिखे। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सरगर्मी से तलाश की गई। आरोपीगण घटना कारित करने के पश्चात बाहर भागने की फिराक में थे, जिन्हें अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियो में रितेश दाहिया, विष्णु ठाकुर एवं अपचारी बालक से घटना के संबंध में पूछताछ की गईं तों आरोपियों नें बताया कि 02.09.2024 को तरूण जाटव और रितेश दाहिया ने ओम गोस्वामी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे जो देने से मना करने पर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया था। बाद में ओम गोस्वामी ने थाना कोतवाली में तरूण व रितेश के खिलाफ रिपोर्ट किया था। हम लोग आकाश विश्वकर्मा और मोनू ठाकुर के साथ मिलकर ओम गोस्वामी को रिपोर्ट वापस लेने के लिए दो बार बोले पर ओम गोस्वामी ने रिपोर्ट वापस लेने से साफ मना कर दिया। तब हम लोगों ने आकाश विश्वकर्मा, मोनू ठाकुर व आर्यन निषाद के साथ मिलकर ओम गोस्वामी को उसकी चाय की दुकान के पास रेल्वे स्टेशन में जान से मारने की योजना बनाए। जिसके लिए हम सभी लोगों ने मिलकर देशी कट्टे, चाकू व भागने के लिए मोटर सायकल की व्यवस्था किए। दिनांक 19.09.2024 के रात में करीब 10.00 बजे ओम गोस्वामी के बारे में पता किए जो अपनी दुकान रेल्वे स्टेशन के बाहर खड़ा था। घटना के पूर्व तरूण ने आर्यन निषाद को चाकू देकर बोला था कि यदि ओम को गोली न लगे तो मौका देखकर उसे चाकू मार देना। इसके बाद रितेश दाहिया, विष्णु ठाकुर और तरूण मोटर सायकल से जी.आर.पी थाने के पास गए और तरूण ने अपने पास रखे देशी कट्टे से ओम गोस्वामी में ऊपर फायर किया जो ओम गोस्वामी को न लगकर वहां से गुजर रहे अन्य व्यक्ति को लगी। इसके बाद तीनों आरोपी भागकर आकाश विश्वकर्मा के घर गए और पुलिस से बचने के लिए रात भर रूके व आर्यन निषाद भी मौके से भाग गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस, आरोपी रितेश दाहिया से खाली देशी कट्टा, आरोपी विष्णु ठाकुर से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं आरोपी आर्यन निषाद से 1 बटनदार चाकू बरामद किया गया है। मामले में दो अन्य आरोपी आकाश विश्वकर्मा व मोनू ठाकुर फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम लगाई गई है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा। पकड़े गए सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना जीआरपी व कोतवाली कटनी में गंभीर धाराओं के अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी खिरहनी कुलदीप सिंह, अरूणपाल सिंह, महेन्द्र जायसवाल, सउनि. विजय गिरी, प्रहलाद पैकरा, प्र.आर. वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, आरक्षक विवेक मिश्रा, प्रवीण सिंह, अभिषेक राय, अजय प्रताप सिंह, राहुल तिवारी, राहुल यादव, पलाश दुबे, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई, दिनेश चंद, मयंक सिंह, विकास राय, थाना माधवनगर से आर अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed