आखिर बन गया दाढ़ी वाले नेताजी का जुगाड़
शहडोल। कहते हैं कि आप प्रयास करो तो कोई भी काम ना..मुमकिन नहीं है, बेटे ने पिताजी का और परिवार का मुंहकाला करते हुए एक युवती के साथ शादी का झूठा वादा किया,और कई साल अपनी हवस बुझाते रहे, बेटे को बचाने का प्रयास नेताजी ने खूब किया, इस पूरे मामले का हल निकालने के लिए कोठी पर बैठक भी हुई, लेकिन नेताजी का लाल सलाखों के पीछे पहुंच गया, इस मामले में जब युवती के बयान न्यायिक दंडाधिकारी के सामने दर्ज हुए तब यह बात भी सामने आई थी इस पूरे मामले को दबाने के लिए नेताजी ने काफी प्रयास किए थे।
युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए नेताजी की बहू बनने के लिए ससुराल की देहरी पर न्याय के लिए झोली तक फैलाई पर नेताजी ने एक न सुनी,बल्कि अपनी नेताइन के साथ मिलकर नेताजी ने युवती के साथ अभद्रता की, मारपीट की, जातिगत गलियां दी,अकेले नेताजी नहीं पूरे काम में नेताइन नेताजी के साथ आगे आगे रही ।
इसके बाद न्यायिक दंडाधिकारी के सामने यह मामले लिखित में दर्ज किया गया तो यह माना जाने लगा कि युवती के बयान पर नेताजी की दाढ़ी पर लगाया गया काला रंग जरूर धुल जाएगा जाएगा, और नेताजी का असली चेहरा जनता के सामने आ जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं ।
कई दिनों तक फाइल कोतवाल साहब के पास पड़ी रही, मीटिंग भी करते रहे, एक तरफ मीटिंगों का दौर चलता रहा और दूसरी तरफ नेताजी बनाम पत्रकार जगह-जगह जाकर प्रलोभन देते थे, एक जगह से नेताजी का आखिरकार जुगाड़ लग गया, नेताजी के मामले की फाइल कोतवाल साहब से उठकर मंझौले वाले सब के पास चली गई,बस फिर क्या था मंझौले वाले साहब को मुंहमांगी मुराद मिल गई, लक्ष्मी जी खुद दरवाजे पर आई तो साहब भला कैसे उन्हें लौटा देते,मूंछों पर ताव देते साहब तो बस इसी का इंतजार कर रहे थे,कि कोई जुगाड़ आ जाए, हुआ भी यही, नेताजी का जुगाड़ बन गया जांच आगे बढ़ी तो दंडाधिकारी के सामने दर्ज हुए युवती के बयानों को अपनी सूझबूझ से नेता और नेताइन का नाम किनारे हो गया, यह खबर बड़े साहब के संज्ञान में है या नहीं यह तो बड़े साहब या उसी भवन में बैठे दूसरे नंबर के सहाब जाने, लेकिन नेताजी का जुगाड़ लग गया और बुढ़ापे में नेताजी को जेल जाने से शायद अब राहत मिल चुकी है, नेताजी के साथ-साथ मंझौले वाले साहब के चेहरे पर भी इन दोनों फेयर एंड लवली की चमक दिखाई दे रही है।