बाइक लेकर जाना पड़ोसी का पड़ा महंगा, बाइक लेकर गए पड़ोसी द्वारा लेट लतीफी करने पर पत्थर मारकर की हत्या

0
शहडोल । जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहा एक ग्रामीण को पड़ोसी की बाइक लेकर जाना इतना महंगा पड़ा की उसको अपनी जान गंवानी पड़ी, दरअसल रमेश कोल व  बिज्जु  पंडित के बीच  बाइक लेनदेन को लेकर हुए मामूली विवाद में बिज्जु ने रमेश को पत्थर मारकर हत्या कर दिया, मामले की जानकारी लगने मौके पर पहुंची ब्यौहारी पुलिस मर्ग कायम कर मामलें की जांच में जुट गई है । इस बात का पता लगा रही की बिज्जु ने रमेश पीआर पत्थर से हमला क्यों किया,यह पूरी घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सीधी रोड बंधा टोला ग्राम साखी की बताई जा रही है…..
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम साखी बंधा टोला
के रहने वाले रमेश कोल के घर पड़ोस में रहने वाला बिज्जू पंडित अपने दो अन्य साथियों के साथ   आया सभी आपस में मिलकर जाम छलकाए इस दौरान रमेश बिज्जू की बाइक लेकर मार्केट की ओर चला गया, जब बड़ी देर तक बिज्जू रमेश की बाइक लेकर वापस नहीं आया तो नाराज बिज्जू उसे ढूढने निकल पड़ा तभी सीधी रोड बंधा के पास रमेश बाइक में घूमता मिला ,जिस पर बाइक लेकर जाने में लेट लतीफ को लेकर दोनो में विवाद हो गया ,जिस पर बिज्जू ने रमेश पत्थर से हमला कर दिया , पत्थर से गंभीर चोट लगने और रमेश की मौत हो गई , ऐसा रमेश के परिजनों का आरोप है, इस दौरान घटना स्थल पर ही मृत अवस्था में रमेश को छोड़कर बिज्जू मौके से फरार हो गया ,इस दौरान जब बड़ी देर तक रमेश घर नहीं लौटा तो परिजन उसका पता लगने बंधा टोला साखी की ओर आए तो देखा की खून से लथपथ मृत रमेश पड़ा है।  मामले की जानकारी लगने मौके पर पहुंची ब्यौहारी पुलिस मर्ग कायम कर मामलें की जांच में जुट गई है । इस बात का पता लगा रही की बिज्जु ने रमेश पीआर पत्थर से हमला क्यों किया….
वही इस पूरे मामले में ब्यौहारी एसडीओपी का कहना है की एक व्यक्ति की पत्थर मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।  मर्ग कायम कर मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *