पीडि़त मानवता की सेवा के लिए सामने आये लवकेश
शहडोल। जहां छोटी सी बात से भाई अपने भाई की मदद करने में ही एक दूसरे से मुंह फेर लेते हैं, ऐसे में जिले के एक वर्दीधारी ने मरीज की जान बचाने के लिए रक्तदान किया, जिले के सोहागपुर थाना में पदस्थ लवकेश शुक्ला ने पीडि़त मानवता की सेवा का फर्ज निभाते हुए जरूत मंद व्यक्ति को रक्तदान किया, जबकि लवकेश शुक्ला का शनिवार को उपवास भी था। श्री शुक्ला ने कहा कि रक्तदान पीडि़त मानव की सेवा का श्रेष्ठ माध्यम हैं। रक्तदान से मृत्यु की ओर अग्रसर व्यक्ति की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि आर्थिक सहयोग तो कोई कर सकता हैं, परन्तु रक्त का दान आम आदमी भी कर पुण्य कार्य में सहयोग कर सकता हैं। वर्दीधारी को फोन पर सूचना मिली कि जिला चिकित्सालय में भर्ती गंगादीन उम्र 60 वर्ष निवासी कोयलारी लीवर से संबंधित बीमारी से ग्रसित है और उसे खून की आवश्यकता है, लोकेश शुक्ला ने पीडि़त मानवता का फर्ज निभाते हुए तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान कर जरूरत मंद वृद्ध की मदद की।