बुझे कक्का…. सुनेन काका पुलिस की मीनू से हटेगा रज्जूस के बलात्कार का मामला

इसका फायदा वर्दी वालों के साथ मिलकर खद्दरधारी भी उठा रहे हैं, कक्का आज घूमते घूमते मुख्यालय के एक थाने में पहुंच गए, पता चला कि पुलिस के मीनू से 376 का एक मामला हटाकर मामूली धारा या फिर हो सके तो सभी धाराएं हटाकर समझौते का पाठ पढ़ाए जाने को अंतिम रूप दिया जा रहा था।
ऐसे में बेचारी कहां जाए, खद्दर वालों से अब इन्हें कौन बचाएगा, जब मीनू ही बदल जाएगा जिन पर भरोसा था उन्होंने ही हाथ ऊपर कर दिए फिलहाल रज्जूस भैया जुंआ खिला खिला अब आबरू पर भी हाथ डाल रहे हैं….
पर दादा भईया की चल नही पाई,अब जेल में जुआ की फड़ संचालितकर्ण की तैयारी होगी का…???