तालाब के किनारे रूपये-पैसो का दाव लगाकर खेल जा रहा था जुआ, सूचना पर पुलिस ने दी दबिश 5 जुआरी गिरफ्तार

तालाब के किनारे रूपये-पैसो का दाव लगाकर खेल जा रहा था जुआ, सूचना पर पुलिस ने दी दबिश 5 जुआरी गिरफ्तार
कटनी।। विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बड़खेड़ा भरदा तालाब के किनारे कुछ लोग रूपये-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है , सूचना पर दबिश दी गई जहा ग्राम बड़खेड़ा तालाब के किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे.पकड़े गए जुआरियों में संदीप सोनी पिता हल्लू सोनी उम्र 28 साल ,श्रीकांत पिता कसोरी कोल उम्र 22 साल, संतोष बर्मन पिता पूरन लाल बर्मन उम्र 38 साल, मंजू चौधरी पिता बेड़ीलाल चौधरी उम्र 26 साल,विशाल पिता परमू कोल उम्र 40 साल सभी निवासी बड़खेरा थाना स्लीमनाबाद को तास पत्तो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडा गया जिनके पास 570/- रूपये एवं 52 तास पत्ते जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।