पुलिस कार्रवाई:सट्टा-पट्टी काटते 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

पुलिस कार्रवाई:सट्टा-पट्टी काटते 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी।। स्लीमनाबाद और बहोरीबंद पुलिस ने कुल 3 लोगों को सट्टा-पट्टी काटते हुए अलग-अलग स्थानों पर पकड़ा गया। सटोरियों से सट्टा-पट्‌टी और नगद जब्त किया गया। सटोरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देव तलैया के पास ग्राम कौड़िया मे दो व्यक्ति अलग अलग सट्टा पट्टी काट रहे है कि सूचना पर देव तलैया के पास ग्राम कौड़िया पहुचकर पुलिस ने ललित पिता परूषोराम चक्रवर्ती उम्र 35 साल निवासी कौड़िया को सट्टा पट्टी व नगद 270 रूपये एवं राजा पिता फूलचन्द्र जायसवाल उम्र 23 साल निवासी कौड़िया का से सट्टा पट्टी व नगद 310 रूपये जप्‍त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्‍ट के तहत कार्यवाही की। बहोरीबंद पुलिस ने भी सटोरिया पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है थाना प्रभारी बहोरीबंद सुरेन्द्र शर्मा द्वारा भ्रमण के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बस स्टेण्ड के पीछे पशु चिकित्सालय के बाजू में खड़े होकर सट्टा पट्टी काट रहा है सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने संजय रजक पिता रामभरोस रजक उम्र 34 साल निवासी दर्शन नगर बहोरीबंद को सट्टा पर्ची दिनांक एक डाट पेन तथा नगदी 460 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुध्द धारा 4 क सट्टा एक्‍ट के तहत कार्यवाही कर एस.डी.एम. न्यायालय बहोरीबंद में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *