जिले में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक चलेगा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान,ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के वार्डों में लगेंगे शिविर,पात्र हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित

0

जिले में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक चलेगा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान,ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के वार्डों में लगेंगे शिविर,पात्र हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित
कटनी।। जिले में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जनकल्याण पर्व मनाया जायेगा। इस अवधि में सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान योजनाओं का लाभ पाने से वंचित पात्र हितग्राहियों को शिविरों में ही लाभान्वित किया जाएगा। यह निर्देश कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए। इस मौके पर विधायक मुड़वारा संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक,अपर कलेक्टर साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया,एस डी एम प्रदीप कुमार मिश्रा और अध्यक्ष नगर पंचायत कैमोर श्रीमती मनीषा अजय शर्मा, विजयराघवगढ़ अध्यक्ष श्रीमती वसुधा मिश्रा और बरही नगर पंचायत के अध्यक्ष पियूष अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के व्यवस्थित व सुचारू संचालन के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जबकि नगर निगम के लिए निगमायुक्त और नगर पंचायतों के लिए संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा है।
कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगरनिगम आयुक्त सहित नगरीय निकायों के अधिकारियों को ताकीद किया कि वे अपने क्षेत्र के विधायक , महापौर और अन्य जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर 10 दिसंबर तक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के वार्डों में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले शिविरों के आयोजन की तिथि,समय व स्थान का निर्धारण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने प्रत्येक शिविर के लिए शिविर प्रभारी तथा सहयोगी दल गठन के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस अभियान की पूरी अवधि के दौरान जनप्रतिनिधियों के सतत् संपर्क में रहने और निरंतर संवाद बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। शिविरों में विभागीय योजनाओं के स्टाल भी लगेंगे। पात्र हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण होगा। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी शिविर दिवसों में किया जायेगा। इस दौरान कलेक्टर ने दो टूक शब्दों में कहा कि शिविरों में कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति संधारित होगी और अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी । कलेक्टर ने अफसरों को संपर्क दल गठित करने की भी हिदायत दी है। यह दल शिविर लगने के पहले संबंधित पंचायत और वार्ड में पहुंच कर सभी जानकारियों का पूरा विवरण जैसे -योजनाओं का लाभ पाने से वंचित पात्र हितग्राहियों का सर्वे करेगा। संभावित पात्र हितग्राहियों से संपर्क कर आवेदन भी प्राप्त करेगा। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों में प्राप्त आवेदन-पत्रों को सी एम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज कर निराकृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed