माधव नगर के व्यापारी के साथ मारपीट के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपियों की तलाश जारी

0

माधव नगर के व्यापारी के साथ मारपीट के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपियों की तलाश जारी


कटनी।। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी पाल गली के पास गत 30 जनवरी की रात्रि को एक युवा व्यापारी के साथ हुई मारपीट के मामले मे पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार माधव नगर निवासी युवा व्यवसाई रिक्की उर्फ राकेश मोटवानी के साथ गत 30 जनवरी की रात्रि हथियार की नोक पर अगवा करने के बाद कटनी रेलवे स्टेशन के समीप लूटपाट करने के बाद बेरहमी से मारपीट की गई। मारपीट के मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को जिसमे से गैंग के मुख्य आरोपियों मे से एक केतु रजक और एक अन्य आरोपी अरमान द्विवेदी को 3 फ़रवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था वही 4 फरवरी को पुलिस ने एक और आरोपी शहवाज खान निवासी बैलटघाट को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने जानकारी मे बताया कि आरोपी शहवाज के ऊपर पूर्व मे भी कोतवाली और माधवनगर मे अपराध पंजीबद्ध हैं शहवाज के ऊपर पुलिस के द्वारा पूर्व से ही 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था जिसे गिरफ्तार किया गया। शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 के तहत कातिलाना हमले के प्रयास का अपराध दर्ज किया है। मामले के मुख्य आरोपी राहुल, करन, विनय, दिनेश और मनीष तथा अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन्हें खोजा जा रहा है, फिलहाल वे मिले नहीं हैं। आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस के निरंतर प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed