शहर मे शांति पूर्ण हुआ होलिका पर्व सुभाष चौक व आजाद चौक में हुआ रंगारंग कार्यक्रम पुलिस भी रहीं मुस्तैद

शहर मे शांति पूर्ण हुआ होलिका पर्व सुभाष चौक व आजाद चौक में हुआ रंगारंग कार्यक्रम पुलिस भी रहीं मुस्तैद
कटनी।। शहर मे होली पर्व बड़े ही धूमधाम और शांतिपूर्ण तरह से मनाया गया शहर मे जगह जगह होलिका दहन किया गया और शहर के सुभाष चौक में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें आयोजक पार्षद अवकाश जायसवाल अंशुल जायसवाल द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मथुरा से आये राधा रानी के रूप मे कलाकारों द्वारा फ़ूलों की होली नृत्य का शानदार प्रस्तुति दी गई साथ आरकेस्ट्रा पार्टी द्वारा गानों की एक से एक प्रस्तुति दी गई जिसमें लोगों ने जमकर ठुमके लगाए उसके बाद होलिका दहन किया गया। आजाद चौक पर भी होलिका दहन और आरकेस्ट्रा का आयोजन समिति द्वारा किया गया शहर के दुबे कालोनी में तुलसी विहार गार्डन में लोगों ने होलिका दहन और चौपाटी और डीजे पार्टी का आयोजन किया गया होली पर्व में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा हर चौक चौराहे में पुलिस कर्मी तैनात रहे शहर के लोगों ने भी शांतिपूर्ण होली मनाई।