महिला थाने पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर DIG अतुल सिंह ने शुरू की जांच, बयान दर्ज करने पहुंचें कटनी, कहा घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण दोषी अधिकारियों के विरूद्ध होंगी कार्रवाई

महिला थाने पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर DIG अतुल सिंह ने शुरू की जांच, बयान दर्ज करने पहुंचें कटनी, कहा घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण दोषी अधिकारियों के विरूद्ध होंगी कार्रवाई
कटनी।। गत शनिवार की रात्रि को महिला थाना मे एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी के परिवारिक विवाद के एक मामले की जानकारी लेने थाने पहुंचे दर्जनों पत्रकारों के साथ DSP प्रभात शुक्ला ने अभद्र व्यवहार किया। पत्रकारों ने जब पुलिसकर्मियों का विरोध किया तो धक्का मुक्की की गईं. जिसके बाद पत्रकार थाने मे धरने मे बैठ गए. उक्त पुलिस अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना की जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी इस मामले से अवगत कराया गया। वही पुरे मामले मे सीएसपी ख्याति मिश्रा के परिजनों के साथ पुलिस के डीएसपी द्वारा अभद्रता तथा वायरल आडियो की भी जांच डीआईजी ने जांच कराने की बात कही। उन्होनें कहा कि कव्हरेज करने गए पत्रकारों के साथ अभद्रता को भी गम्भीरता से लिया गया है इस पर भी दोषी पुलिस अधिकारी के विरुद्ध जांच की जा रही है मीडिया कर्मियों के भी कथन लिए जाएंगे। पत्रकारों के साथ भी पुलिस के द्वारा अभद्रता की गई थी जिसको लेकर पत्रकारों में आक्रोश है।