खेदजनक व्यवहार पर चार पुलिस अधिकारियों को हटाने के दिए निर्देश,कटनी एसपी अभिजीत रंजन भी हटाए गए भेजा पुलिस मुख्यालय भोपाल

0

खेदजनक व्यवहार पर चार पुलिस अधिकारियों को हटाने के दिए निर्देश,कटनी एसपी अभिजीत रंजन भी हटाए गए भेजा पुलिस मुख्यालय भोपाल


कटनी।। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस अधिकारियों के द्वारा खेदजनक व्यवहार की घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कटनी और दतिया के पुलिस अधीक्षक तथा चंबल रेंज के आईजी-डीआईजी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इन पुलिस अधिकारियों द्वारा ऐसा व्यवहार किया गया जो लोकसेवा में खेदजनक है। मुख्य मंत्री के निर्देश पर गृह विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल आदेश भोपाल, दिनांक 01.06.2025 एफ 1/1/4/0012/2025-B-2-02 (HOM)- राज्य शासन एतद् द्वारा भापुसे अधिकारियों को, अस्थाई रूप से, आगामी आदेश पर्यन्त दर्शित पद एवं स्थान पर पदस्थ किया गया हैं जिसमें अभिजीत रंजन, भापुसे (2014) पुलिस अधीक्षक, कटनी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल पदस्थ किया गया हैं वही अभिनव विश्वकर्मा, भापुसे (2019) पुलिस उपायुक्त (जोन-2). नगरीय पुलिस जिला, इंदौर को कटनी पुलिस अधीक्षक, कटनी पदस्थ किया गया हैं।
दराअसल कटनी के एसपी अभिजीत रंजन के ऊपर लगातार सवाल उठ रहे थे और सीएसपी ख्याति मिश्रा के पति तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी मिश्रा एसपी पर खुद की हत्या का षड्यंत्र करने तक आरोप लगा रहे थे। इसी बीच शनिवार की रात ख्याति मिश्रा के पिता माता की पुलिस द्वारा की गई पिटाई और उसके बाद थाने में हुआ ड्रामा के चलते कटनी की पुलिस की छवि पर बेहद विपरीत प्रभाव पड़ा। मुख्यमंत्री ने मामले के संज्ञान में आते ही तुरंत कटनी के एसपी अभिजीत रंजन को कटनी से हटाने के निर्देश दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed