सार्वजनिक मार्गों के निराश्रित गोवंशों को पकड़ने का कार्य अवकाश के दिनों में भी जारी

सार्वजनिक मार्गों के निराश्रित गोवंशों को पकड़ने का कार्य अवकाश के दिनों में भी जारी
कटनी।। नागरिकों के सुगम यातायात की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर की सार्वजनिक सड़कों एवं मुख्य मार्गों पर आवारा रूप से विचरण करने वाले निराश्रित गोवंश को कांजी हाउस में पहुंचाने का कार्य निगम की हांका गैंग द्वारा शासकीय अवकाश के दिनों में भी जारी रहा। महापौर एवं आयुक्त के निर्देश पर निगम की हांका गैंग नगर के सार्वजनिक मार्गों में अभियान चलाकर निराश्रित गोवंश को कांजी हाउस भेजने की कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत रविवार को नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र विश्वकर्मा पार्क, लल्लू भैया की तलैया, स्टेशन रोड मुख्य मार्ग,फूल मंडी के पास सहित माधवनगर में अभियान चलाकर 5 नग गौवंश को वाहन के माध्यम से अमीरगंज कांजी हाउस भेजने की कार्यवाही की गई। नगर निगम कटनी के अमीरगंज स्थित कांजी हाउस में निराश्रित गोवंश के लिए भोजन, पानी, छांव आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।