प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का उल्लंघन करने पर आरोपियों कों पहुंचाया जायेगा जेल की सलाखो के पीछे पुलिस का सख्त रूख:- बंध पत्र की शर्तों का उल्लंघन करने पर अपराधी के विरुद्ध की 141 बीएनएसएस (बाउंड डाउन) की कार्यवाही

0

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का उल्लंघन करने पर आरोपियों कों पहुंचाया जायेगा जेल की सलाखो के पीछे
पुलिस का सख्त रूख:- बंध पत्र की शर्तों का उल्लंघन करने पर अपराधी के विरुद्ध की 141 बीएनएसएस (बाउंड डाउन) की कार्यवाही
कटनी।। रंगनाथनगर में आदतन अपराधी आदेश राव पिता रमेश राव उम्र 28 साल निवासी खेरमाता मंदिर के पास फारेस्टर वार्ड झर्रा टिकुरिया के द्वारा वर्ष 2021 से लगातार लडाई झगडा, मारपीट, अवैध रूप से हथियार लेकर घूमने के मामले न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद भी आदेश अपने अपराधिक जीवन में सुधार नहीं लाने पर एंव मोहल्ले में गाली गलौच कर वाद विवाद करने पर थाना रंगनाथनगर में अपराधी के विरूध्द 29 जनवरी 25 को धारा 110 जाफौ का इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय एस.डी.एम.महोदय के यहा पेश किया गया है, जो न्यायालय द्वारा अपराधी को छः माह तक की अवधि के लिये नेक चलनी बनाये रखने की अंतरिम बंध पत्र के अधीन पाबंद किया गया था, तथा माननीय न्यायालय द्वारा उक्त अवधि में आदेश के द्वारा बंध पत्र का उल्लघंन करने पर सहिता के प्रावधानों के तहत प्रतिवेदन भेजने हेतु आदेशित किया गया था। आज दिनांक को स्थानीय लोगों के द्वारा भी अपराधी के द्वारा वाद विवाद लडाई झगडा की सूचना देने पर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने पुलिस अधीक्षक अभिनय कुमार विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के संज्ञान में मामले को लाया तथा आरोपी का उक्त कृत्य पूर्व में तैयार शुदा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 110 जाफौ के अंतर्गत निष्पादित बंध पत्र की शर्तों का उल्लंघन करना पाये जाने पर उक्त अपराधी के विरूध्द 141 बीएनएसएस (बाउंड डाउन) का परिवाद पत्र तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है। तथा इस कार्यवाही के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सभी अपराधिक तत्वो के लिये स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है कि किसी भी तरह की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का उल्लंघन करने पर उन्हे जेल की सलाखो के पीछे पहुंचाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed