राष्ट्रीय सेमिनार इंडियन रेलवे इम्प्लाइज सेमिनार 2025 कटनी मे आयोजित,पहुँचे राष्ट्रीय पदाधिकारी

राष्ट्रीय सेमिनार इंडियन रेलवे इम्प्लाइज सेमिनार 2025 कटनी मे आयोजित,पहुँचे राष्ट्रीय पदाधिकारी
कटनी।। इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन द्वारा प्रतिवर्ष होने वाला अखिल भारतीय कर्मचारियों का सम्मेलन सेमिनार 2025 उपनगरीय न्यू कटनी के रेलवे मनोरंजन ग्रह इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया। सेमिनार मे देश भर से रेलवे इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के सदस्यों पदाधिकारी शामिल हुए, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रेल कर्मचारियों के OPS की मांग पर सरकार से दो दो हाथ करने कमर कसी है। इनका कहना है पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे जो हम कर्मचारियों का अधिकार है।
कर्मचारियों के हितों के लिए इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन सदैव रेल कर्मचारियों के साथ रहा है और रेलवे कर्मचारियों व उनके परिवार के कल्याण के हितों की रक्षा करने प्रतिबद्ध है। रेल कर्मचारी नेता का कहना है कि देश मे सांसद 5 साल बाद पेंशन के हकदार होते है और हम उम्र भर सेवा देने के बाद पेंशन से वंचित हो गए सरकार को सबसे पहले सीमा पर देश रक्षा में तैनात सिपाहियों को पेंशन दे बाद में हम रेलकर्मियों को दे। सेमिनार में उपस्थित राष्ट्रीय पदाधिकारी ने निजीकरण और रेल सुविधाओ में कटौती करने का विरोध जताया और निजीकरण से देश को और रेलवे को नुकसान की बात कहते हुए कहाँ कि निजीकरण से रेल सुरक्षित नही रहेगी रेल कर्मचारी अपना खून पसीना बहता है रेलवे के लिए सरकार को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। कटनी WCR महामंत्री ने जानकारी मे बताया कि देश मे पिछले 100 सालों से गठित कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ने वाला सरकार से मान्यता प्राप्त संगठन कर्मचारियों के मांगों के लिए सदैव लड़ता रहा है।