सीएसआर से संवरेगा शहर, ट्री गार्ड योजना को मिला बैंकों का साथ, निगम की बैठक में बनी सहमति,महापौर-निगमायुक्त की पहल

0

सीएसआर से संवरेगा शहर, ट्री गार्ड योजना को मिला बैंकों का साथ, निगम की बैठक में बनी सहमति,महापौर-निगमायुक्त की पहल
कटनी।। नगर निगम द्वारा अमृत क्रांति योजना के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त नीलेश दुबे ने की। इस बैठक में नगर के विभिन्न राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। बैठक का प्रमुख उद्देश्य नगर क्षेत्र में सीएसआर कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी मद के अंतर्गत बैंकों के सहयोग से वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यों को गति देना था। बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
महापौर श्रीमती सूरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा “बैंक प्रबंधन एवं नगर निगम के सामूहिक प्रयासों से हम पर्यावरण संरक्षण एवं नगर सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। इससे न केवल नगर स्वच्छ एवं सुंदर बनेगा, बल्कि नागरिकों व आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित वातावरण भी मिलेगा।” निगमायुक्त ने पीर बाबा से चाका मार्ग तक निर्मित डिवाइडर, विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर ट्री गार्ड/रेलिंग के माध्यम से पौधों के संरक्षण की योजना का विस्तृत खाका प्रस्तुत किया। उन्होंने उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों से सीएसआर मद से इन कार्यों में सहयोग का आग्रह किया, विशेषकर ट्री गार्ड उपलब्ध कराने के संदर्भ में।
बैठक में उपस्थित सभी बैंक प्रतिनिधियों ने नगर निगम की इस पहल की सराहना की और ट्री गार्ड उपलब्ध कराने में सहर्ष सहयोग देने की स्वीकृति दी। बैठक में इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (मुड़वारा ब्रांच), पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, देना बैंक सहित अन्य बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
साथ ही उपायुक्त शैलेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री आदेश जैन, उपयंत्री मोना करेरा एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed