नशे को हराने निकले कदम कटनी में पुलिस की जनजागरूकता मैराथन एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने दौड़ पूरी कर दिया समाज को सशक्त संदेश

0

नशे को हराने निकले कदम कटनी में पुलिस की जनजागरूकता मैराथन एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने दौड़ पूरी कर दिया समाज को सशक्त संदेश

कटनी।। प्रदेशव्यापी “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के अंतर्गत कटनी पुलिस द्वारा शनिवार की सुबह एक भव्य जनजागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौड़ का उद्देश्य आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और एक स्वस्थ, स्वच्छ एवं नशामुक्त समाज के निर्माण की ओर प्रेरित करना रहा। मैराथन का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम, कटनी से सुबह 6:30 बजे किया गया, जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वयं दौड़ में भाग लिया और नशा मुक्ति का सशक्त संदेश जनमानस तक पहुंचाया। मैराथन का मार्ग पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर पुराना आरटीओ मोड़, माधवनगर गेट, विश्राम बाबा गेट होते हुए पुनः पुलिस कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ। आयोजन की थीम रही “नशे से दूरी है ज़रूरी दौड़ें स्वस्थ कटनी के लिए।”
इस जनजागरूकता दौड़ में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें स्कूली छात्र-छात्राएं, कॉलेज विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं आम नागरिक शामिल थे। पूरे आयोजन में उत्साह और जोश का माहौल बना रहा, प्रतिभागियों ने जगह-जगह प्रेरणादायक नारे लगाए। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, डीएफओ गौरव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, सीएसपी श्रीमती नेहा पच्चीसिया, परिक्षाधीन उपपुलिस अधीक्षक शिवा, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत सहित जिले के थाना प्रभारीगण, चौकी प्रभारी एवं खेल विभाग के वरिष्ठ कोच एवं समन्वयक शामिल रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को “नशा मुक्ति की शपथ” दिलाई गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया ने कहा नशा मुक्ति एक सामाजिक संकल्प है, जिसमें युवाओं की भागीदारी सबसे अहम है। आत्म प्रेरणा और जागरूकता से ही नशामुक्त समाज संभव है। पुलिस विभाग द्वारा आयोजन के दौरान सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, पेयजल, मार्ग नियंत्रण, वालंटियर सहायता और अल्पाहार जैसी सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से की गई थीं। दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 30 जुलाई 2025 को बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed