शहर में यातायात सुगमता के लिए पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई घंटाघर से गर्ग चौराहा तक अवैध वाहनों और वेंडरों पर चला बुलडोज़र, रामलीला मैदान हुआ अतिक्रमण मुक्त

कटनी शहर में यातायात सुगमता के लिए पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई.घंटाघर से गर्ग चौराहा तक अवैध वाहनों और वेंडरों पर चला बुलडोज़र, रामलीला मैदान हुआ अतिक्रमण मुक्त
कटनी। शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने बड़ा अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस और नगर निगम द्वारा घंटाघर रामलीला मैदान से गर्ग चौराहा तक सड़क किनारे खड़े वाहनों और वेंडरों के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान रामलीला मैदान क्षेत्र में खड़े अवैध वाहनों को हटाकर उसे पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया गया। साथ ही, सड़क किनारे व्यवसाय कर रहे वेंडरों को समझाइश दी गई कि वे सड़क पर अनावश्यक रूप से कब्जा न करें जिससे यातायात बाधित हो और आम नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़े। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नागरिकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें।