रानीझाप की पीड़ित महिला की लड़ाई में सामने आई मानवाधिकार एसोसिएशन एवं महिला कांग्रेस जांच दल गठित
gpm -रानीझाप में हुई शर्मनाक घटना में पीड़ित महिला को हर संभव मदद मुहैया कराने न्याय की दिलाने में अहम भूमिका निभा रहीं हैं हमारी महिला कांग्रेस की नेत्रियां उस महिला की लड़ाई लडने के लिए आज कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। 
इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की संभागाध्यक्ष श्रीमती विद्या राठौर ने पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया जिसकी विधिवत सूचना जिला कलेक्टर एवं एसपी को पत्र लिखकर दी है।
जांच दल
श्रीमती विद्या राठौर – अध्यक्ष
सुश्री शहाना बेगम – सदस्य
श्रीमती रेखा तिवारी – सदस्य
श्रीमती जैलेश सिंह – सदस्य
श्रीमती मंजू ठाकुर – सदस्य
नियुक्त किए गए हैं।
आज ज्ञापन सौंपने में श्रीमती विद्या राठौर जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस एवं संभाग अध्यक्ष मानवाधिकार एसोसिएशन,शहाना बेगम प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका गांधी संगठन, श्रीमती रेखा तिवारी जिलाध्यक्ष महिला मजदूर कांग्रेस मौजूद थे।