डंपर पलटने से 2 की मौत 6 घायल

0

पाली थाना के सुंदरदादर रोड में हुआ हादसा

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुंदरदादर रोड में एक अनियंत्रित डंपर के पलट जाने से उसमें सवार दो मजदूरों की घटनास्थल में मौत हो गई वहीं 6 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार पाली अस्पताल में किया गया। जानकारी के मुताबिक सुंदरदादर रोड में सड़क निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार धनंजय सिंह की कंपनी में उक्त श्रमिक कार्य कर रहे थे। बताया गया है कि कथित श्रमिक ग्राम मालाचुआ से सड़क निर्माण में लगने वाली सामग्री का परिवहन डम्फर क्रमांक एमपी 53 जीए 0774 से कर रहे थे।

ही मौत हो गई। बताया गया है कि इस घटना में लल्लाराम पिता मुल्ला सिंह 45 साल राम सुफल बैगा पिता रत्ना उम्र 44 साल छलकु पिता कतकू सिंह उम्र 40 साल सियालाल सिंह पिता तोताराम सिंह 40 साल शुरूलाल पिता सेमसाय सिंह 45 साल अमरसाय पिता रामरतन बैगा 40 साल घायल हुए हैं। घटना के विवेचक मुन्नीलाल वर्मा ने बताया कि घटना के बाद आरोपी वाहन चालक घटनास्थल से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है साथ ही मर्ग कायम कर विवेचना आरम्भ कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *